The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan Threatened Ramayana Actor Indira Krishnan at Tere Naam sets

सलमान ने 'रामायण' की कौशल्या को धमकी दी, कहा- "थप्पड़ मारा तो..."

मीडिया वालों ने भी उन्हें बताया कि सलमान को थप्पड़ मारने के कारण उन्हें इंडस्ट्री से बैन कर दिया जाएगा.

Advertisement
indira krishnan, salman khan,
सलमान के अलावा उनके बॉडीगार्ड भी इंदिरा को डराने लगे थे.
pic
शुभांजल
5 अगस्त 2025 (Published: 05:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Namit Malhotra की Ramayana में कौशल्या का किरदार Indira Krishnan निभा रही हैं. इंदिरा ने Salman Khan की फिल्म Tere Naam में भी काम किया था. इसे वो अपने करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानती हैं. इसमें उन्होंने Bhumika Chawla की बड़ी बहन का किरदार निभाया था. हाल ही में उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. फिल्म के एक सीन में उन्हें सलमान को थप्पड़ मारना था. मगर इससे पहले कि वो ऐसा करतीं, सलमान ने उन्हें धमकी दे डाली. सलमान प्रैंक कर रहे थे. मगर इस वजह से चीजें कुछ इस तरह घटीं कि इंदिरा सेट पर रोने को मजबूर हो गईं.

गलाट्टा इंदिरा से हुई बातचीत में इंदिरा ने बताया कि सलमान, 'तेरे नाम' के सेट पर हर किसी से प्रैंक किया करते थे. एक ऐसा ही प्रैंक उन्होंने तब किया, जब इंदिरा को एक सीन में उन्हें थप्पड़ मारना था. मगर शूट से पहले सलमान ने उन्हें धमकी देते हुए कहा,

"आप थप्पड़ मारोगी तो फिर कुछ भी हो सकता है. आप देखलो इसका फिर क्या होने वाला है."

इस बात को सुनकर इंदिरा थोड़ी सहम गईं. मगर उन्होंने फिर भी शूटिंग पूरी की. उन्होंने थप्पड़ मारने वाला ये शॉट दिया ही था कि सलमान के बॉडीगार्ड ने उनसे कहा,

"मैडम, ये आपने क्या कर दिया? प्रेस वाले आ गए. आप वैन में जाकर बैठ जाओ."

शुरू में इंदिरा को इस बात पर शक हुआ. उन्हें लगा कि ये केवल एक प्रैंक है. मगर सलमान और उनके बॉडीगार्ड की एक्टिंग इतनी नैचुरल थी कि इंदिरा को लगा वो लोग सच बोल रहे हैं. उन्होंने बाहर देखा तो वहां मीडिया वालों का हुजूम उमड़ा हुआ था. उस दौर में मीडिया वालों का सेट पर आना बिल्कुल नॉर्मल बात थी. लेकिन पैनिक के चलते इंदिरा के दिमाग में ये ख्याल बिल्कुल नहीं आया.

हद तो तब हो गई जब उन रिपोर्टर्स ने इंदिरा को घेर लिया. उन्हें बताया गया कि सलमान को थप्पड़ मारने के कारण उन्हें इंडस्ट्री से बैन कर दिया जाएगा. ये सुनकर वो रोने लगीं. काफी देर तक यही सिलसिला चला. मगर जब सलमान को लगा कि मामला सीरियस हो रहा है, तो उन्होंने इंदिरा को बताया कि वो लोग केवल उनके साथ मज़ाक कर रहे थे. 

इंदिरा जल्द ही नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में कौशल्या का किरदार निभाने जा रही हैं. उनके अलावा इस फिल्म में रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश, लारा दत्ता, रवि दुबे, विवेक ओबेरॉय, रकुलप्रीत, काजल अग्रवाल, शीबा चड्ढा और अरुण गोविल जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं.  

वीडियो: सलमान ने 'बैटल ऑफ गलवान' का शेड्यूल क्यों कैंसिल किया?

Advertisement