The Lallantop
Advertisement

सलमान की 'सिकंदर' ने शाहरुख की 'चेन्नई एक्सप्रेस' को पछाड़ा!

हालांकि ईद पर शाहरुख़ की सिर्फ दो फिल्में ही रिलीज़ हुई हैं.

Advertisement
salman khan
'सिकंदर' ने ईद के दिन 36.60 करोड़ रुपये की कमाई की.
pic
गरिमा बुधानी
2 अप्रैल 2025 (Published: 07:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sikandar ने Shahrukh की Chennai Express को पछाड़ा, Priyadarshan 'भूत बंगला' की तुलना Kantara से की, तीन दिनों में Salman Khan की Sikandar ने कमाए 87 करोड़. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'सिकंदर' ने शाहरुख की 'चेन्नई एक्सप्रेस' को पछाड़ा!

एक समय पर ईद मतलब होता था सलमान खान की फिल्म. सलमान खान की 'सिकंदर' भी इस साल ईद पर ही रिलीज़ हुई. फिल्म का ना तो वर्ड ऑफ़ माउथ बढ़िया रहा ना ही ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल दिखा सकी. फिल्म ने अपने दूसरे दिन यानी ईद के दिन 36.60 करोड़ रुपये की कमाई की. जो सलमान की फिल्म के लिहाज़ से काफी कम है. इसके बावजूद 'सिकंदर' ईद के दिन की कमाई के मामले में टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. इसने शाहरुख़ खान की 'चेन्नई एक्सप्रेस' को पीछे छोड़ दिया है. 'चेन्नई एक्सप्रेस' ईद के दिन रिलीज़ हुई थी और फिल्म ने 33.10 करोड़ रुपये कमाए थे. इस लिस्ट में टॉप पर सलमान खान की ही 'भारत' है. ईद के दिन इसकी कमाई 42.30 करोड़ रुपये रही. हालांकि ईद पर शाहरुख़ की सिर्फ दो फिल्में ही रिलीज़ हुई हैं एक 'कभी ख़ुशी कभी गम' और दूसरी 'चेन्नई एक्सप्रेस'

# प्रियदर्शन ने 'भूत बंगला' की तुलना 'कांतारा' से की

ईटीवी भारत को दिए इंटरव्यू में प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' पर भी बात की. उन्होंने कहा, "भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जो आज भी इन सब पर विश्वास करते हैं. मैं जानता हूं कि उत्तरी और दक्षिणी भारत में लोग इस काले जादू और टोने-टोटके से कहीं ना कहीं डरते हैं. जब आप इसको किसी मज़ेदार तरीके से एक फिल्म में पेश करेंगे तो काम ज़रूर करेगा. मैं 'भूत बंगला' को लेकर बहुत खुश हूं. मैं पहली बार ऐसा कुछ बनाने जा रहा हूं. आप 'कांतारा' को देखिए, जो इन्हीं पर बनी है. ये किसी गांव के लोगों के विश्वास पर बनी है. ये फिल्म भी फैंटेसी कॉमेडी फिल्म है.''

# तीन दिनों में सलमान की 'सिकंदर' ने कमाए 87 करोड़

सलमान खान की 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने तीसरे दिन 22 से 24 करोड़ रुपये की कमाई की है. तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 30.06 करोड़ रुपये कमाए थे. दूसरे दिन इसकी कमाई में 10 प्रतिशत उछाल आई थी और इसने 33.36 करोड़ रुपये कमाए थे. तीसरे दिन का कलेक्शन मिला लें तो ‘सिकंदर’ ने इंडिया में अब तक 85 से 87 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

# पुलकित-वरुण की फिल्म का नाम 'राहु-केतु'

पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा एक बार फिर साथ में काम करने वाले हैं. इस फिल्म का नाम है 'राहु-केतु'. इसमें शालिनी पांडे भी अहम रोल में होंगी. ये एक कॉमेडी-एडवेंचर फिल्म है. फिल्म का शूट शुरू हो गया है. इसे विपुल विज डायरेक्ट कर रहे हैं.

# विवादों में फंसी फवाद खान की 'अबीर गुलाल'

फवाद खान, वाणी कपूर के साथ फिल्म 'अबीर गुलाल' से 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं. लेकिन रिलीज़ से पहले उनकी ये फिल्म विवादों में घिर गई है. महाराष्ट्र नवनिर्वाण सेना ने महाराष्ट्र में फिल्म की रिलीज़ पर आपत्ति दर्ज की है. दैनिक भास्कर से बात करते हुए MNS के स्पोकपर्सन अमेया खोपकर ने कहा, "वो किसी पाकिस्तानी एक्टर की मौजूदगी वाली फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज़ नहीं होने देंगे." "उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं CBFC इस मामले पर ध्यान दे."

# राज शांडिल्य ने अपनी अगली फिल्म अनाउंस की

राज शांडिल्य ने अपनी अगली फिल्म अनाउंस कर दी है. फिल्म का नाम है 'सेक्शन 498 ए'. ये IIT कानपुर से ग्रेजुएट हुए दीप्तांशु शुक्ल की ज़िन्दगी पर आधारित फिल्म होगी. दीप्तांशु पर उनकी पत्नी ने 15 लाख रुपये दहेज लेने का आरोप लगाया था. फिल्म को अनिन्द्य बिकास दत्ता डायरेक्ट करेंगे.

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'सिकंदर' ने शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्सप्रेस' को टॉप 5 से बाहर कर दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement