The Lallantop
Advertisement

सलमान की अगली फिल्म को लेकर फर्जी खबर चलाई, प्रोड्यूसर ने भांडा फोड़ दिया

Salman Khan, AR Murugadoss और Sajid Nadiadwala की अपकमिंग फिल्म को Kick 2 कहा जा रहा था. मगर साजिद ने पूरा सच बता दिया.

Advertisement
Salman Khan,AR Murugadoss,Sajid Nadiadwala,Kick 2,
साजिद नाडियाडवाला ने बताया कि ए.आर.मुरुगाडॉस और सलमान खान की अगली फिल्म 'किक 2' नहीं है.
pic
अविनाश सिंह पाल
11 मार्च 2024 (Published: 02:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कुछ समय पहले खबर आई थी कि Salman Khan की अगली फिल्म को AR Murugadoss डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म पर Sajid Nadiadwala पैसा लगाएंगे. जो कि सलमान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म होगी. इस फिल्म को 400 करोड़ रुपए के बजट पर बनाए जाने की तैयारी है. कल एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि ये फिल्म Kick 2 होगी. ये अंदाज़ा इसलिए लगाया गया क्योंकि साजिद और सलमान, लंबे समय से ‘किक’ का सीक्वल बनाना चाहते हैं. मगर चीज़ें वर्कआउट नहीं हो पा रही हैं. ऐसे में साजिद और सलमान के साथ आने को ‘किक 2’ मान लिया गया. मगर साजिद ने सोशल मीडिया पर ही इन खबरों की पोल खोल दी.   

बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से 'किक 2' को लेकर छापा था-

" 'किक' का डायरेक्शन साजिद नाडियाडवाला ने किया था. लेकिन सीक्वल के डायरेक्टर  ए.आर.मुरुगाडॉस होंगे. साजिद नाडियाडवाला इस प्रोजेक्ट की देख-रेख करेंगे. उन्हें यकीन है कि ये फिल्म उनके प्रोडक्शन हाउस की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है."

इस न्यूज ने फैन्स को एक्साइटेड कर दिया. लेकिन नाडियाडवाला ने 'किक 2' की खबरों को अफवाह बताया. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट आया. बॉलीवुड हंगामा की उस खबर को कोट करते हुए लिखा गया,

“हम ये आधिकारिक रूप से बताना चाहेंगे कि 'किक 2' को लेकर चल रहीं सभी खबरें फेक हैं. मुरुगाडॉस के साथ एक स्पेशल प्रोजेक्ट पर काम जारी है. हम सभी मीडिया हाउस से गुज़राशि करते हैं कि वो ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करें, जो कि जल्द ही किया जाएगा. थैंक यू.”

कुछ समय पहले पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि सलमान खान और ए.आर. मुरुगाडॉस साथ काम करने जा रहे हैं. ये एक एक्शन थ्रिलर होगी, जिसे पुर्तगाल समेत यूरोप के अलग-अलग देशों में शूट किया जाएगा. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. अगर रिपोर्ट्स की मानें, तो ये साजिद, मुरुगाडॉस और सलमान, तीनों के ही करियर की सबसे महंगी फिल्म होगी. इसे 400 करोड़ रुपए के बजट पर प्लान किया गया है. शूटिंग लोकेशंस की रेकी का काम शुरू हो चुका है. इस फिल्म की शूटिंग 2024 के आखिर तक पूरी करने की प्लानिंग है. इस फिल्म को ईद 2025 पर रिलीज़ के लिए तैयार किया जा रहा है.  

ए.आर. मुरुगाडॉस वही डायरेक्टर हैं जिन्होंने बॉलीवुड को पहली 100 करोड़ी फिल्म 'गजनी' दी थी. मगर करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म ‘द बुल’ की वजह से सलमान का लाइन-अप फंसा हुआ है. ‘द बुल’ की कहानी में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं. जिसमें समय लग रहा है. इसके चक्कर में सलमान की डेट्स का मसला फंसा हुआ है. पिछले दिनों बताया गया कि ‘द बुल’ की वजह से सलमान ने ‘टाइगर वर्सज़ पठान’ के लिए भी अपनी डेट्स नहीं दी हैं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले तीन सालों में सलमान की 9 फिल्में रिलीज़ हो सकती हैं. इस लिस्ट में 'टाइगर वर्सज़ पठान', 'द बुल', 'शेर खान', ए.आर. मुरुगाडॉस की अनाम फिल्म, कबीर खान के साथ फिल्म, सूरज बड़जात्या की फिल्म, और ‘दबंग 4’ जैसे टाइटल शामिल हैं. हालांकि किसी भी फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.  
 

वीडियो: Shahrukh Khan और Salman Khan की Tiger Vs Pathaan कब बनेगी, पता चल गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement