ऋतिक की 'वॉर 2' के पोस्ट क्रेडिट सीन में दिखेंगे सलमान, शाहरुख और रणबीर कपूर?
मेकर्स 'वॉर 2' के ज़रिए ही 'धूम 4' को अनाउंस करने की तैयारी कर रहे हैं.
.webp?width=210)
Hrithik Roshan और Jr NTR स्टारर War 2 की रिलीज में 10 दिनों से भी कम का समय बचा है. यही कारण है कि मेकर्स फिल्म की हाइप बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. खबर है कि YRF ने इस फिल्म को और बड़ा बनाने की तैयारी कर डाली है. इसके लिए वो फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन में Salman Khan और Shah Rukh Khan को साथ लाने वाले हैं. साथ ही Dhoom 4 की नई स्टारकास्ट को भी इसी फिल्म से इंट्रोड्यूस किया जाएगा. दूसरे शब्दों में कहें तो Ranbir Kapoor भी ‘वॉर 2’ में दिखाई दे सकते हैं.
मूवीफाइड बॉलीवुड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'वॉर 2' के अंत में एक लंबा-चौड़ा पोस्ट क्रेडिट सीन होगा. इस दौरान 'पठान' की तरह ही YRF स्पाय यूनिवर्स के दूसरे एजेंट्स दिखाई देंगे. लंबे समय से खबर चल रही थी कि इसमें आलिया भट्ट और शर्वरी वाघ दिखाई देने वाली हैं. क्योंकि ये दोनों लोग 'वॉर 2' के बाद स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म 'अल्फा' में काम कर रही हैं. ऐसे में इस फिल्म के ज़रिए उनके किरदारों को इंट्रोड्यूस करवाया जाएगा.
ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने शाहरुख और सलमान के किरदारों 'पठान' और 'टाइगर' का कैमियो भी प्लान कर रखा है. और जब ये भी कम पड़ा, तो उन्होंने ‘वॉर 2’ के जरिए ही 'धूम 4' की स्टारकास्ट को भी अनाउंस करने का मन बना लिया. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि रणबीर कपूर 'धूम 4' में लीड रोल करने वाले हैं. मगर अबतक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. ऐसे में अगर वो इस फिल्म में नज़र आते हैं, तो ये एक किस्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट ही होगा. हालांकि सवाल ये भी है कि मेकर्स इतने सारे अलग-अलग स्टार्स को पोस्ट क्रेडिट सीन में मैनेज कैसे करेंगे. हालांकि अब तक इन खबरों की पुष्टि नहीं हो सकी है.
बताया जा रहा है कि इसी पोस्ट-क्रेडिट सीन की वजह से ‘वॉर 2’ स्पाय यूनिवर्स की सबसे लंबी फिल्म है. इसका रन टाइम 2 घंटे 53 मिनट होगा. इससे पहले सलमान की ‘टाइगर 3’ के पोस्ट-क्रेडिट सीन में ऋतिक रोशन नज़र आए थे. मगर उन्होंने सलमान के साथ स्क्रीन शेयर नहीं किया था. मगर हाल ही में एक सॉफ्ट ड्रिंक के ऐड में सलमान और ऋतिक साथ नज़र आए. इस ऐड को अली अब्बास ज़फर ने डायरेक्ट किया था. अगर 'वॉर 2' की बात करें, तो इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. ऋतिक और जूनियर NTR के अलावा कियारा आडवाणी व आशुतोष राणा भी फिल्म का हिस्सा हैं. ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी दिन रजनीकांत स्टारर 'कुली' भी आने वाली है.
वीडियो: 'वॉर 2' ने अमेरिका में रचा इतिहास, सिर्फ 7 घंटे में 87 लाख 53 हज़ार रुपये कमाए