शाहरुख की 'रा वन' के डायरेक्टर बोले, "सलमान खान सबसे खूबसूरत आदमी हैं"
Anubhav Sinha ने Shah Rukh Khan के साथ Ra One बनाने की कहानी भी सुनाई.

हाल ही में फिल्ममेकर Anubhav Singh ‘दी लल्लनटॉप’ के प्रोग्राम गेस्ट इन द न्यूज़रूम (GITN) में बतौर गेस्ट आए थे. यहां उन्होंने अपने करियर, सिनेमा और कोलैबोरेशन पर खुलकर बात की. इसी इंटरव्यू से एक क्लिप भी बहुत वायरल हो रही है जहां वो Salman Khan के बारे में बात करते हैं. दरअसल GITN के एक सेक्शन में लोगों के सवाल लिए जाते हैं जो उन्होंने सोशल मीडिया पर छोड़े होते हैं. इस राउंड में एक शख्स का नाम लिया जाएगा और गेस्ट को उस पर रिएक्ट करना है, कि उनके दिमाग में क्या आया. इसी तरह जब अनुभव सिन्हा से सलमान खान के बारे में पूछा गया, तो उनका जवाब था,
दुनिया का सबसे...मतलब हिंदुस्तान का तो सबसे खूबसूरत आदमी है. मेरी राय में उनके पास इस दुनिया का सबसे खूबसूरत चेहरा है.
इस बातचीत के दौरान अनुभव ने ‘रा वन’ की मेकिंग की कहानी भी सुनाई थी. उन्होंने बताया कि कैसे एक फोटो देखकर उन्हें फिल्म बनाने का आइडिया आया था. ‘रा वन’ का बीज कैसे पड़ा था, इस पर उनका कहना था,
मैंने एक तस्वीर देखी थी, जिसमें एक बच्चा एक रिमोट कंट्रोल से एक इंसान को कंट्रोल करता है. बस उस तस्वीर से इस कहानी का बीज आया. इसके बाद दो-तीन पन्ने में मैंने कहानी लिखी और शाहरुख को मैसेज किया. कुछ समय पहले 'दस' रिलीज़ हुई थी. मेरा स्वैग और ऐटिट्यूड चर्चा में था. गाने सुपरहिट थे. पिच्चर भी चली थी. तो शाहरुख ने मुझे बुलाया और कहा कि बनाते हैं. फिर पूछा कि ये फिल्म कब बनानी है.
अनुभव सिन्हा ने आगे बताया कि उन्होंने 'रा वन' से पहले भी शाहरुख के साथ काम किया था. उन्होंने केतन मेहता की फिल्म 'ओ डार्लिंग ये है इंडिया' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. उस फिल्म में शाहरुख और दीपा साही लीड रोल्स में थे. अनुभव ने फिल्म के एक शेड्यूल पर काम किया था.
वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: अनुभव सिन्हा ने अजय देवगन के साथ 'लड़ाई', शाहरुख के साथ काम करने और पीएम मोदी को लेकर क्या बताया?