The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan gets offers from Kabir Khan, Ali Abbas Zafar, Siddharth Anand but chose Apoorva Lakhia?

'सिकंदर' के बाद भी सलमान ने सिद्धार्थ आनंद, कबीर खान और अली अब्बास ज़फर की फिल्में ठुकरा दीं?

Sikandar फ्लॉप होने के बावजूद Salman Khan ने टॉप डायरेक्टर्स को छोड़ ऐसे डायरेक्टर की फिल्म चुनी, जिसने सालों से कोई हिट फिल्म नहीं दी?

Advertisement
Ali Abbas Zafar, Salman Khan, Kabir Khan
सलमान खान फिलहाल चार डायरेक्टर्स के साथ अपकमिंग प्रोजेक्ट पर बात कर रहे हैं.
pic
अंकिता जोशी
1 मई 2025 (Published: 04:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sikandar टिकट खिड़की पर फ्लॉप रही. बावजूद इसके Salman Khan के पास ऑफर्स की कमी नहीं है. देश के टॉप डायरेक्टर्स उन्हें फिल्में ऑफर कर रहे हैं. इनमें Sidharth Anand से लेकर Sooraj Barjatya, Kabir Khan और Ali Abbas Zafar जैसे नाम शामिल हैं. जिन्होंने सलमान को लेकर सुपरहिट फिल्में दी हैं. मगर खबरें हैं कि सलमान ने इस सबके ऑफर्स को फिलहाल रोके रखा है. और वो एक ऐसे डायरेक्टर की फिल्म कर सकते हैं, जिसने पिछले कई सालों में कोई हिट फिल्म नहीं दी. उस डायरेक्टर का नाम Apoorva Lakhia. अपूर्व ने अपने करियर में सिर्फ एक हिट फिल्म बनाई है, जिसका नाम है ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’.  

रिपोर्ट्स हैं कि सलमान खान उन डायरेक्टर्स के साथ काम नहीं करना चाहते, जिनके साथ वो पहले कोलैबरेट कर चुके हैं. अली के साथ उन्होंने ‘टाइगर ज़िंदा है’, ‘सुल्तान’ और ‘भारत’ जैसी फिल्में की हैं. कबीर के साथ सलमान ने ‘एक था टाइगर’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘ट्यूबलाइट’ जैसी पिक्चरें कर चुके हैं. सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘पठान’ में उन्होंने कैमियो किया था. सूरज बड़जात्या के साथ तो कई फिल्में कर चुके हैं. हालांकि सलमान ने खुद बताया है कि वो सूरज के साथ फिर से काम करेंगे. 

मगर ‘सिकंदर’ के बाद सलमान ने कोई फिल्म साइन नहीं की है. अली, कबीर और सिद्धार्थ, तीनों ही ने उन्हें फिल्में ऑफर की हैं. इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से छपी रिपोर्ट में बताया,

"जो राइटर-डायरेक्टर इन दिनों सलमान खान के साथ फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं, उनका रिकॉर्ड बढि़या रहा है. ये सभी सलमान के साथ असरदार फिल्में बना चुके हैं. और इन दिनों ये सलमान के साथ नई फिल्मों पर बातचीत कर रहे हैं. इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि उनकी आने वाली फिल्में जबरदस्त रहेंगी. ‘सुल्तान’, ‘टाइगर ज़िंदा है’ और ‘भारत’ के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फ़र के पास सलमान के लिए एक तगड़ा सब्जेक्ट है."

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा था कि सीनियर स्क्रीन राइटर विजयेंद्र प्रसाद ‘बजरंगी भाईजान’ का सीक्वल लिख रहे हैं. इस इंटरव्यू में सलमान ने कहा -

“बजरंगी भाईजान का सीक्वल बनाया जा सकता है. मगर दिक्कत ये है कि अगर ये बना तो मुन्नी बात करने लगेगी. विजयेंद्र प्रसाद इसे लिख रहे हैं और एक ड्राफ्ट तैयार भी हो चुका है.”

सूरज बड़जात्या जिन्होंने 1989 में सलमान को उनकी ब्रेकथ्रू फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ दी, वो भी सलमान के साथ नए प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं. सलमान ने अपने पिछले इंटरव्यू में बड़जात्या के साथ फिल्म की हिंट भी दी थी. उन्होंने कहा -

"दो फिल्में हैं. उनमें से मुझे एक चुनना है. बड़जात्या साहब अभी एक फिल्म कर रहे हैं. मैं उनकी अगली फिल्म करूंगा."

सलमान के बारे में ये भी पढ़ने-देखने में आ रहा है कि वो 2020 के गलवान वैली संघर्ष पर बनने वाली फिल्म में काम कर सकते हैं. इस फिल्म को 'शूटआउट एट लोखंडवाला’ फेम अपूर्व लखिया डायरेक्ट कर सकते हैं. इसी विषय पर अजय ने भी 2020 में फिल्म अनाउंस की थी. मगर पांच साल में भी वो फिल्म बन नहीं सकी. सलमान भारत और चीन के बीच हुई इस घटना को बड़े पर्दे पर लाना चाहते हैं. ऐसा मालूम पड़ता है कि सलमान पिछले कुछ समय से एक आर्मी बेस्ड फिल्म करना चाह रहे हैं. इससे पहले वो करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘द बुल’ में काम करने वाले थे. जो कि 1988 में मालदीव्स में हुए 'ऑपरेशन कैक्टस' से प्रेरित थी. मगर किन्हीं वजहों से वो फिल्म नहीं बन सकी. अब सलमान ने एक बार फिर आर्मी बेस्ड फिल्म में दिलचस्पी दिखाई है.

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल पर राइटर के वी विजयेन्द्र प्रसाद ने अपडेट दे दिया.

Advertisement