सलमान खान का वीडियो भयंकर वायरल, जिसमें वो हिट एंड रन की बात स्वीकार करते लग रहे हैं
सलमान के 'आप की अदालत' वाले इस वीडियो को एडिटेड बताया जा रहा है. जानिए सच्चाई क्या है.

इन दिनों सोशल मीडिया पर Salman Khan का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये क्लिप Aap Ki Adalat के इंटरव्यू से काटा गया है. इस क्लिप में सलमान अपने हिट एंड रन केस को जस्टिफाई करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में ये भी सुना जा सकता है कि वो कह रहे हैं कि उनके हिट एंड रन केस की वजह से कितने लोगों को फायदा पहुंचा. भले उन्हें नुकसान हुआ. ये मीम की शैली में पेश किया गया वीडियो है. इस पर लिखा है- बॉस के सामने अपनी गलतियों को सही ठहराता हुआ मैं.
पहले आप वो वीडियो देखिए, ताकि मामले को बेहतर तरीके से समझा जा सके-
ये ओरिजिनल वीडियो नहीं है. डॉक्टर्ड/एडिटेड वीडियो है. ये हमें कैसे पता चला? सिंपल है. ओरिजिनल वीडियो देखककर. 2010 में 'दबंग' की रिलीज़ से पहले सलमान खान रजत शर्मा के टॉक शो 'आप की अदालत' पर पहुंचे थे. ये इस शो में सलमान का पहला अपीयरेंस था. इसके पीछे की कहानी बताएंगे, पहले वीडियो वाला मसला सुलझा लें. हां, तो इसी एपिसोड में एंकर रजत शर्मा सलमान पर आरोप लगाते हैं कि उन्होंने रात में शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पटरी पर चढ़ा दी. जिसमें कुछ मासूम लोग घायल हुए और मर गए. यहां तक तो दोनों वीडियो सेम हैं. सारा खेल जवाब में है.
जो एडिटेड वीडियो है, उसमें सलमान खान कहते सुने जाते हैं-
''एक्सीडेंट के केस के बाद कथित तौर पर 75 परसेंट ड्रंक एंड ड्राइव कम हो गया. भले मैं उसके लिए अंदर गया. मगर उसकी वजह से इतने सारे लोगों का भला हुआ है सर. खुद को कभी-कभी तक़लीफ होती है. मगर हम चीज़ों को बड़े लेवल पर देखना चाहिए.''
इस वीडियो से सबसे पहली बात तो सामने आती है कि सलमान स्वीकार कर रहे हैं उन्होंने शराब पीकर गाड़ी ठोकी थी. जिसमें लोगों की जानें चली गई थीं. प्लस वो अपने इस कृत्य को सही भी ठहरा रहे हैं. क्योंकि इससे बहुत सारे लोगों का फायदा हुआ. और ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों में भारी गिरावट आई.
अब ओरिजिनल वीडियो पर आते हैं. रजत शर्मा के डिट्टो सवाल के जवाब में सलमान खान कहते हैं-
''मुझे आज तक उस बात का बहुत अफसोस है. जब मैं घर जाता हूं, तो वो राइट टर्न मेरे रास्ते में पड़ता ही पड़ता है. जब वो राइट टर्न लेता हूं, तो मुझे लगता है कि मेरी गाड़ी से ये हुआ था. मैं उस गाड़ी में मौजूद था. आप अंदाज़ा ही नहीं लगा सकते कि जब मैं जाता हूं वहां से, तो वो हर बार मुझे कितनी तकलीफ देता है. ये किसी के साथ होने वाली सबसे बुरी चीज़ है. वो बेचारे मासूम सो रहे थे. हमारे ड्राइवर गाड़ी चला रहे थे. मैं और कमाल (खान) पीछे बैठे थे. हमारा सिक्योरिटी जो कि पुलिस का सिक्योरिटी था, वो सामने बैठा था. और मेरी अगले दिन सुबह को 7 बजे की शिफ्ट थी. 'गर्व' की. वहां रास्ते में मोड़ पर बहुत सारे कंकड़-पत्थर पड़े हुए थे. ड्राइवर ने ब्रेक मारा और गाड़ी स्किड हो गई. क्योंकि वहां पर कंकड़-पत्थर थे.
लोग बोलते हैं कि 180 या 200 की स्पीड पर गाड़ी चला रहा था. सर वहां से सेंट पॉल्स का जो रास्ता है, अगर आप (माइकल) शुमाकर को भी गाड़ी दे दो, तो उतनी फास्ट नहीं चला पाएगा. और उस समय जो टोयोटा लैंड क्रूज़र था, उसमें APBS सिस्टम लॉक हो जाता था. तो ये है सर. हम अब भी वो केस लड़ रहे हैं. जिसमें लोगों ने कहा कि सलमान गाड़ी चला रहे थे, वो केस हम लड़ रहे हैं. मेरे ड्राइवर हैं. उनका नाम अशोक है. आप कभी भी उनसे पूछ लीजिए.''
ये 'आप की अदालत' के सलमान खान एपिसोड के पार्ट 3 में देखा जा सकता है. टाइम कोड है- 08:58 मिनट पर.
अब सारा मामला आपके सामने है. और ये साफ है कि जो वीडियो सलमान खान के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, वो फेक है. एडिटेड है.
अब आते हैं सलमान की 'आप की अदालत' में आने की कहानी पर. एक इवेंट के दौरान रजत शर्मा ने बताया था कि सलमान खान को अपने शो पर लाना उनके लिए थोड़ा मुश्किल था. इसलिए उन्होंने बड़ा जुगाड़ लगवाकर सलमान को बुलाया था. मगर सलमान की पर्सनैलिटी थोड़ी अन-प्रेडिक्टेबल है. इसलिए रजत शर्मा ने शो में जज के तौर पर शत्रुघ्न सिन्हा को बुलाया था. क्योंकि शत्रुघ्न सिन्हा के साथ सलमान के पुराने ताल्लुकात थे. सलमान उनकी बड़ी इज्ज़त करते थे. इसलिए रजत शर्मा ने ये दांव खेला था. प्लस 'दबंग' से शत्रुघ्न सिन्हा की बिटिया सोनाक्षी भी अपना एक्टिंग डेब्यू कर रही थीं. इसलिए वो वर्क आउट हो गया.
वीडियो: सलमान खान ने जिस स्कार्फ से 'पठान' को बचाया, उसे शाहरुख खान ने अपने पास रख लिया