The Lallantop
Advertisement

गंदी पिक्चरें बनेंगी तो फ्लॉप ही होंगी, इसमें मेरी फिल्म भी शामिल - सलमान खान

Sikandar के प्रमोशन के दौरान Salman Khan ने बताया कि बीते कुछ समय से कई बड़ी हिन्दी फिल्में चल क्यों नहीं रही हैं.

Advertisement
sikandar event, salman khan, flop films
सलमान ने बताया कि पिता सलीम खान से उन्हें क्या सीख मिली थी.
pic
यमन
29 मार्च 2025 (Published: 02:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sikandar की रिलीज़ से पहले Salman Khan मीडिया से बातचीत कर रहे हैं. मेकर्स ने काफी लेट फिल्म का प्रमोशन शुरू किया. बहरहाल हाल ही में एक मीडिया इवेंट आयोजित किया गया. वहां सलमान ने अपने करियर और लाइफ के कई पहलुओं पर बात की. उनसे पूछा गया कि बीते कुछ समय से इतनी सारी हिन्दी फिल्में फ्लॉप क्यों हो रही हैं. इस पर सलमान का कहना था,

जब इतनी गंदी पिक्चरें बनेंगी तो फ्लॉप तो होंगी ही. जब बनती ही गंदी फिल्में हैं. इसमें मेरी फिल्म भी शामिल है. अगर वो नहीं चलती तो वो एक खराब फिल्म है. अगर वो चलती है तो वो एक अच्छी फिल्म है.

उन्होंने आगे कहा,

स्टार वो शख्स है जो थिएटर में फिल्म के पोस्टर पर दिखता है. अगर फिल्में नहीं चलती तो दोष उस पर भी आना चाहिए.

सलमान को फिल्म इंडस्ट्री से शिकायत है कि यहां क्वालिटी का काम नहीं हो रहा है. उनका मानना है कि एक डायरेक्टर दूसरे डायरेक्टर से कॉम्पीटिशन कर रहा है और एक प्रोड्यूसर दूसरे से. उन्होंने इस बारे में कहा,

हर कोई दूसरे इंसान को दिखाना चाहता है कि एक फिल्म कैसे बनती है. नहीं, आपको ऑडियंस के लिए फिल्म बनानी चाहिए. आपको अपनी फिल्म इस तरह से लिखनी है जैसे आप ही फ्रन्ट रो में बैठे हों और उसका मज़ा ले रहे हों. ये मत सोचिए कि ऑडियंस को समझ नहीं आएगा. आप ऐसा कैसे कह सकते हैं? फिर आप ऑडियंस को सब कुछ समझाने लगते हैं. ऑडियंस आगे निकल चुकी है. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के आने के बाद ऑडियंस हर तरह के सिनेमा तक पहुंच सकती है.

सलमान ने कहा कि लोग आजकल एक्टर की डेट और बजट मिलने के बाद फिल्म बनाते हैं. आगे कहा,

हमारे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर गलत कारणों से फिल्म बना रहे हैं. मेरे पिता ने मुझसे कहा था कि एक फिल्म तभी बनाई जानी चाहिए जब आपके पास बेस्ट स्क्रिप्ट हो. बाकी कुछ भी मायने नहीं रखता.

सलमान ने अपनी बातचीत के अंत में कहा कि जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री इस दौर से बाहर निकल जाएगी. बाकी ‘सिकंदर’ की बात करें तो ये 30 मार्च को सिनेमाघरों में उतर रही है. कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर आया था जिसे अच्छे रिव्यूज़ नहीं मिले. सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म में इतना कुछ है कि सभी चीज़ों को ट्रेलर में जगह नहीं मिल सकती थी. ‘सिकंदर’ में सलमान के साथ रश्मिका मंदन्ना, सत्यराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी नज़र आएंगे.            

वीडियो: 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग देख मेकर्स को दिल से बुरा लगेगा!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement