The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan chalks out his shooting schedules for Karan Johar Vishnu Vardhan film, Tiger Vs Pathaan and Prem Ki Shadi

सलमान खान ने अपनी तीन फिल्मों की शूटिंग का पुख्ता इंतज़ाम कर दिया

सलमान ने करण जौहर-विष्णु वर्धन फिल्म, 'टाइगर वर्सज़ पठान' और 'प्रेम की शादी', हर फिल्म की शूटिंग के लिए 125 दिन का समय दिया है. नवंबर से पहली फिल्म शुरू होगी.

Advertisement
salman khan, army man, tiger 3, prem ki shad
'जय हो' के एक सीन में सलमान खान. बीच में 'टाइगर ज़िंदा है' और आखिर में 'प्रेम रतन धन पायो' के सीन्स में सलमान.
pic
श्वेतांक
22 अगस्त 2023 (Updated: 22 अगस्त 2023, 03:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan पिछले कुछ समय से अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर जूझ रहे थे. अब मामला फाइनल हो गया है. Tiger 3 के बाद उनकी तीन फिल्मों का लाइन-अप तैयार हो गया है. ये तीनों ही फिल्में बड़े प्रोडक्शन हाउस की हैं. पहली Dharma की Vishnu Vardhan फिल्म. दूसरी YRF की Tiger Vs Pathaan. तीसरी Rajshri की Prem Ki Shadi. अगले डेढ़ सालों में इन तीनों फिल्मों को कैसे शूट किया जाएगा, उसका रफ खाका भी तैयार कर लिया गया है. सलमान खान ने हर फिल्म की शूटिंग के लिए 125 दिन अलॉट किया है. 
 
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान 'टाइगर 3' की रिलीज़ के बाद एक नई फिल्म शुरू करने जा रहे हैं. ये करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसे विष्णु वर्धन डायरेक्ट करेंगे. इस अनाम फिल्म में सलमान एक पैरा-मिलिट्री ऑफिसर का रोल करेंगे. इस किरदार के लिए उन्हें अपना वजन कम करना है. लुक भी थोड़ा अलग रहेगा. संभवत: इसीलिए उन्होंने अपने सिर के बाल हटवाए हैं.

इस फिल्म को अलग-अलग शेड्यूल्स में शूट किया जाना है. पहले शेड्यूल तकरीबन एक महीने का होगा, जो इसी साल नवंबर से शुरू होकर दिसंबर तक चलेगा. साल के आखिर में सलमान 15-20 दिन का ब्रेक लेंगे. 10 जनवरी, 2024 से फिल्म का दूसरा शेड्यूल शुरू होगा, जो 30 से 45 दिन लंबा होगा. उसके बाद मार्च/अप्रैल से सलमान यशराज फिल्म्स की 'टाइगर वर्सज़ पठान' शुरू करेंगे. इस दौरान सलमान और शाहरुख के कॉम्बिनेशन सीन्स शूट किए जाएंगे. TvP का ये शेड्यूल मई के आखिर में खत्म होगा. उसके बाद सलमान विष्णु वर्धन वाली फिल्म का आखिरी शेड्यूल शुरू करेंगे. जो जून-जुलाई तक खत्म हो जाएगा. अगर TvP की शूटिंग तय समय पर शुरू नहीं हो पाती, तो सलमान उस समय पर विष्णु वाली फिल्म पूरी कर लेंगे. मगर YRF, 'टाइगर वर्सज़ पठान' को मार्च-अप्रैल तक शुरू करने की पूरी तैयारी में है.

सबकुछ अगर तय समय के मुताबिक होता है, तो विष्णु की फिल्म के बाद सलमान TvP शूट करेंगे. इस शेड्यूल में वो अपने सोलो सीन्स शूट करेंगे. 2024 के आखिर तक TvP की शूटिंग खत्म हो जाएगी. उसके बाद सलमान सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम की शादी' पर काम शुरू करेंगे. बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग 2024 के आखिर या 2025 की शुरुआत में चालू हो सकती है. इस साल के आखिर तक सूरज बड़जात्या फिल्म की कास्टिंग पूरी कर लेंगे. इन तीनों ही फिल्मों के लिए सलमान खान ने 125 दिन का समय दिया है. ताकि समय की कमी की वजह से फिल्में प्रभावित न हों.

इसके अलावा सलमान खान को तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री के डायरेक्टर्स ने फिल्में ऑफर की हैं. मगर उन्होंने अब तक कुछ फाइनल नहीं किया है. वो प्रोजेक्ट को लेकर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. फिलहाल, सलमान 'टाइगर 3' की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. जो 10 नवंबर को दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में लग रही है. इसे मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है.  

वीडियो: सलमान खान की टाइगर 3 का प्लॉट IMDB पर लीक, कैटरीना कैफ के पास्ट से होगी इमरान हाशमी की वापसी

Advertisement