The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan announces his next movie with AR Murugadoss produced and Sajid Nadiadwala

फाइनली, 2 साल बाद सलमान खान ने अनाउंस की अपनी नई फिल्म, करियर की सबसे बड़ी फिल्म होगी

काफी समय से Salman Khan डायरेक्टर AR Murugadoss की फिल्म की चर्चा थी. अब ये फिल्म अनाउंस हो गई है. इस साल ईद पर आ सकता है फिल्म का टाइटल पोस्टर.

Advertisement
Salman Khan, Ghajini, AR Murugadoss, Sajid Nadiadwala,
'गजनी' वाले डायरेक्टर ए.आर.मुरुगादास और सलमान खान की फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे.
pic
अविनाश सिंह पाल
12 मार्च 2024 (Updated: 12 मार्च 2024, 04:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan ने दो साल बाद अपनी एक फिल्म अनाउंस की है. ये वही फिल्म है, जिसकी चर्चा लंबे समय से चल रही थी. सलमान की इस फिल्म को AR Murugadoss डायरेक्ट करेंगे. इस अनाम फिल्म को Sajid Nadiadwala प्रोड्यूस करेंगे. अनाउंसमेंट पोस्ट में सलमान ने बताया कि ये फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होगी.  

सलमान खान ने बुधवार यानी 12 मार्च की सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. इसमें सलमान, साजिद नाडियाडवाला और ए.आर.मुरुगादास की फोटो का कोलाज है. कैप्शन में सलमान ने लिखा- 

“खूब टैलेंटेड ए.आर. मुरुगादास और मेरे दोस्त साजिद नाडियाडवाला के साथ एक बेहद एक्साइटिंग फिल्म पर जुड़ रहा हूं. ये कोलैबरेशन काफी स्पेशल है. इस जर्नी के लिए आपके प्यार और दुआ की जरुरत है. फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होगी.”

सलमान, मुरुगादास और साजिद की ये फिल्म बीते कुछ वक्त से चर्चा में थी. फिल्म को लेकर कई तरह की खबरें भी सामने आईं लेकिन ऑफिशियल कुछ नहीं हुआ. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसे 'किक 2' भी बताया गया लेकिन साजिद नाडियाडवाला ने इन खबरों का खंडन किया. हालांकि साजिद ने तभी ये साफ कर दिया था कि ये फिल्म बन रही है. सलमान ने भी अनाउंसमेंट पोस्ट में फिल्म का नाम नहीं बताया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस साल ईद के मौके पर इस फिल्म का टाइटल पोस्टर रिलीज़ किया जाएगा. 

ये अनाम फिल्म साजिद, मुरुगादास और सलमान, तीनों के ही करियर की सबसे महंगी फिल्म होगी. इसे 400 करोड़ रुपए के बजट पर प्लान किया गया है. शूटिंग लोकेशंस की रेकी का काम शुरू हो चुका है. कहा जा रहा है कि ये एक एक्शन थ्रिलर होगी, जिसे पुर्तगाल समेत यूरोप के अलग-अलग देशों में शूट किया जाएगा. इस फिल्म की शूटिंग 2024 के आखिर तक पूरी करने की प्लानिंग है. ताकि फिल्म को ईद 2025 पर रिलीज किया जा सके.

मुरुगादास वही डायरेक्टर हैं जिन्होंने बॉलीवुड को पहली 100 करोड़ी फिल्म 'गजनी' दी थी. फिल्म में आमिर खान लीड रोल में थे. लेकिन ये फिल्म पहले सलमान खान को ऑफर हुई थी. किन्हीं वजहों से सलमान उस फिल्म में काम नहीं कर सके. बाद में ये फिल्म आमिर खान के साथ बनी. मुरुगादास लंबे समय से सलमान के साथ काम करना चाहते थे. फाइनली अब एक ऐसी स्क्रिप्ट आई है, जिसे लेकर सलमान और मुरुगादास दोनों सेम पेज पर हैं. 

सलमान की पिछली रिलीज फिल्म 'टाइगर 3', बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली थी. उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर भी बड़ा कंफ्यूज़ बना हुआ है. खासकर, ‘द बुल’ की वजह से. ‘टाइगर 3’ के बाद सलमान करण जौहर के प्रोडक्शन की ‘द बुल’ ही शुरू करने वाले थे. मगर ऐन वक्त पर इस फिल्म की कहानी बदली जा रही है. जिसकी वजह से सलमान की प्लानिंग बिगड़ गई. अब बताया जा रहा है कि मुरुगादास वाली फिल्म के बाद सलमान ‘द बुल’ पर काम शुरू कर सकते हैं.  

खबरें हैं कि अगले तीन सालों में सलमान की नौ फिल्में रिलीज हो सकती हैं. इस लिस्ट में 'टाइगर वर्सज़ पठान', 'द बुल', 'शेर खान', ए.आर. मुरुगादास की अनाम फिल्म, कबीर खान के साथ फिल्म, सूरज बड़जात्या की फिल्म, और ‘दबंग 4’ जैसे टाइटल शामिल हैं. मगर ऑफिशियल अनाउंसमेंट सिर्फ मुरुगादास की फिल्म का हुआ है.  

वीडियो: Shahrukh Khan और Salman Khan की Tiger Vs Pathaan कब बनेगी, पता चल गया

Advertisement