Shahrukh Khan आने वाले दिनों में अपनी बिटिया Suhana Khan के साथ एक फिल्म करने जारहे हैं. ये एक थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है, जो कि सीक्रेट सर्विस एजेंसी केजासूसों के बारे में होगी. इस फिल्म को The King नाम से बुलाया जा रहा था. मगर पताचला कि ये टाइटल प्रोड्यूसर Sajid Nadiadwala ने पहले से रजिस्टर करवा रखा है. मगरशाहरुख ने उन्हें फोन कर ये टाइटल अपनी फिल्म के लिए मांगा और साजिद ने तुरंतउन्हें दे दिया. वो भी फ्री में. देखें वीडियो.