The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Saiyara Becomes Highest-Grossing Indian Film in Overseas Markets leaving Chhaava behind

'छावा' को पछाड़ विदेशों में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बनी 'सैयारा'

'सैयारा' ने विकी कौशल की 'छावा', सलमान खान की 'सिकंदर', आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' और अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' को पीछे छोड़ दिया.

Advertisement
salman khan. vicky kaushal, ahaan panday, aneet padda,
'सैयारा' भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लव स्टोरी बन गई है.
pic
शुभांजल
30 जुलाई 2025 (Updated: 30 जुलाई 2025, 07:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉक्स ऑफिस पर Saiyaara की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर चुकी है. ऐसा करके ये भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लव स्टोरी बन गई है. ऐसा करने के साथ ‘सैयारा’, Vicky Kaushal स्टारर Chhaava के बाद 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म भी बन चुकी है. और कमाल की बात ये कि ओवरसीज़ कलेक्शन के मामले में इसने 'छावा' को भी पीछे छोड़ दिया है.

बॉलीवुड बबल की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशों में कमाई के मामले में 'सैयारा' 2025 की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन गई है. इसने मात्र 12 दिनों में ही 'छावा' के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है. 'छावा' ने ओवरसीज मार्केट में 10.25 मिलियन डॉलर्स यानी 89.94 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' ने 10.8 मिलियन डॉलर्स यानी 94.77 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. और ये फिल्म अभी थिएटर्स में लगी हुई है. यानी ये आंकड़ा और ऊपर जाने वाला है. 

न्यूकमर्स की फिल्म ‘सैयारा’ ने ओवरसीज कमाई में सिर्फ विकी ही नहीं, बल्कि आमिर खान, सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. 2025 में विदेशी मार्केट से सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट कुछ यूं है-

1)  सैयारा- 94.77 करोड़ रुपए 
2) छावा- 89.94 करोड़ रुपए
3) सितारे ज़मीन पर- 67.08 करोड़ रुपए 
4) सिकंदर- 59.34 करोड़ रुपए 
5) हाउसफुल 5- 51.60 करोड़ रुपए

जहां तक ‘सैयारा’ के इंडिया कलेक्शन की बात है, तो फिल्म ने मंगलवार तक 266.50 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर ली है. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 404 करोड़ रुपए के पार पहुंच चुका है. 'सैयारा' तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया परफॉर्म कर रही है. मगर हालिया रिलीज़ 'महावतार नरसिम्हा' ने इसकी कमाई को थोड़ा प्रभावित किया. बावजूद इसके ट्रेड एक्सपर्ट्स ये मानकर चल रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई तो करेगी ही. 

‘सैयारा’ में अहान पांडे, अनीत पड्डा, शान ग्रोवर, वरुण बडोला, गीता अग्रवाल शर्मा, आलम खान और शाद रंधावा जैसे एक्टर्स ने काम किया. इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. 

वीडियो: अहान पांडे और अनीत की 'सैयारा' के कलेक्शन ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्म को पछाड़ दिया

Advertisement