The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Saiyaara writers asked ChatGPT to suggest a climax for Ahaan panday aneet padda starrer film

क्या मोहित सूरी की 'सैयारा' का क्लाइमैक्स Chat GPT से लिखा गया था?

मोहित सूरी भी 'सैयारा' की वैसी ही एंडिंग चाहते थे जैसी Chat GPT ने सुझाई थी.

Advertisement
Mohit Suri, Ahaan Panday Aneet Padda in Saiyaara
'सैयारा' के राइटर्स ने बताया कि वो फिल्म का क्लाइमैक्स नहीं लिख पा रहे थे. जब कुछ नहीं सूझा, तब उन्होंने ChatGPT से सजेशन लिया.
pic
अंकिता जोशी
7 अगस्त 2025 (Updated: 7 अगस्त 2025, 09:10 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ahaan Panday और Aneet Padda स्टारर फिल्म Saiyaara के बारे में एक नई जानकारी सामने आई है. फिल्म के राइटर्स Sankalp Sadanah (स्क्रीनप्ले) और Rohan Shankar (डायलॉग) का कहना है कि फिल्म का क्लाइमैक्स उन्हें सूझ ही नहीं रहा था. फिर उन्होंने ChatGPT का सहारा लिया. उससे सजेशन मांगा कि फिल्म का क्लाइमैक्स कैसा होना चाहिए. Mohit Suri ऐसा ही क्लाइमैक्स चाहते थे जो ChatGPT ने सुझाया था. हाल ही में ‘सैयारा’ के राइटर्स ने Komal Nahta के पॉडकास्ट पर ये बात बताई. उनसे पूछा गया कि फिल्म की बेहद इमोशनल और खूबसूरत एंडिंग की बहुत तारीफ़ हो रही है. इस क्लाइमैक्स का आइडिया उन्हें कैसे सूझा? जवाब में संकल्प कहा,

“हमने ‘सैयारा’ की पूरी कहानी लिख ली थी. मगर क्लाइमैक्स क्रैक नहीं कर पा रहे थे. बहुत दिमाग लगाने के बाद भी कुछ सूझ नहीं रहा था. हम समझ ही नहीं पा रहे थे कि फिल्म को कहां ले जाकर छोड़ें. तब मेरे असिस्टेंट चेतन नायडू ने ChatGPT से सजेशन लेने का आ‍इडिया दिया.”

अपने असिस्टेंट की सलाह मानकर संकल्प और रोहन ने ChatGPT की मदद भी ली. पूरी बात बताते हुए संकल्प ने कहा,

“हम सीरियस नहीं थे. बस मज़ाक में ChatGPT पर बेसिक कहानी डालकर पूछा कि मोहित सूरी को ऐसी कहानी का अंत कैसे करना चाहिए. और ChatGPT ने जवाब दिया कि अंत में हीरो-हीरोइन की मौत हो जानी चाहिए.”

ठहाके लगाते हुए संकल्प ने ये किस्सा सुनाया. हालांकि उनकी हंसी की वजह कुछ और थी. दरअसल, मोहित सूरी ऐसा ही क्लाइमैक्स चाहते थे. संकल्प और रोहन ने बताया कि मोहित चाहते थे कि हीरोइन का एंड ट्रैजिक हो. उन्होंने कहा,

"कहानी में हीरोइन के हालात को देखते हुए मोहित उसकी कहानी की ट्रैजिक एंडिंग चाहते थे. मगर हम इसके इर्द-गिर्द कुछ अच्छा ट्विस्ट क्रैक नहीं कर पा रहे थे. फिर एक दिन जब मैं ट्रैफिक में फंसा हुआ था, तब मुझे वो क्लाइमैक्स सूझा जो फिल्म में है."

18 जुलाई को रिलीज़ हुई ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी. इसने शाहरुख, सलमान, आमिर और ऋतिक जैसे सुपरस्टार्स की बेहद कमाऊ फिल्मों को भी पछाड़ दिया है. शुरुआती रुझानों को देखकर ट्रेड एक्सपर्ट्स ने ये अनुमान लगा लिया था कि फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा छूएगी. मगर ये आंकड़ा इतनी जल्दी टच कर लेगी, ये किसी ने नहीं सोचा था. अब तक इस फिल्म ने दुनियाभर से 510 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर ली है. अब ‘सैयारा’, विकी कौशल स्टारर 'छावा' के बाद इस साल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है. 'छावा' ने वर्ल्डवाइड 807.91 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. खास बात ये है कि इस साल केवल यही दो फिल्में हैं, जिन्होंने 500 करोड़ का आंकड़ा छुआ है. ‘सैयारा’ के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. ये भारतीय सिनेमा इतिहास की हाइएस्ट ग्रॉसिंग रोमैंटिक फिल्म बन चुकी है.

वीडियो: अहान पांडे और अनीत की 'सैयारा' के कलेक्शन ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्म को पछाड़ दिया

Advertisement