'सैयारा' ने पहले दिन शाम को ही आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' को पछाड़ दिया
'सैयारा' की कमाई पहले दिन शाम तक ही दोहरे अंकों में पहुंच चुकी है. क्योंकि अडवांस बुकिंग के बाद फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ भी काफी पॉजिटिव है.

Mohit Suri की Saiyaara आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग इतनी तगड़ी हुई कि इसने Akshay Kumar, Salman Khan तक को पछाड़ दिया. अब अपने पहले दिन की कमाई से भी ये गज़ब का रिकॉर्ड बनाने वाली है. 18 जुलाई को रिलीज़ हुई ये फिल्म कुछ ही घंटों में इतनी कमाई कर ले जाएगी, मेकर्स ने भी ऐसा नहीं सोचा होगा.
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस खबर के लिखे जाने तक 'सैयारा' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 12.35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसके साथ ही इसने Aamir Khan की Sitaare Zameen Par के ओपनिंग डे कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. जिसने पहले दिन 10.70 करोड़ रुपये कमाए थे. आफ्टरनून शोज़ में इसकी सबसे ज़्यादा ऑक्यूपेंसी, 46.62 प्रतिशत देखने को मिली. अभी ईवनिंग और नाइट के शोज़ बचे हुए हैं. शहरी क्षेत्रों में इसने काफी दर्शक खींचे हैं. लखनऊ में 'सैयारा' की ओवरऑल ऑक्युपेंसी 65 परसेंट है. वहीं लखनऊ में ये आंकड़ा 75 परसेंट तक पहुंच चुका है.
बीते दिनों ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया था कि 'सैयारा' के लेट नाइट शोज़ भी बढ़ाए गए हैं. भारी डिमांड के चलते देश के कई हिस्सों में इसके शोज़ की संख्या बढ़ी है. जिसकी वजह से 'सैयारा' की कमाई में अभी और भी ज़्यादा बढ़ोतरी होगी.
वैसे फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी तगड़ी हुई थी. अहान पांडे और अनीत पड्डा की के लिए 1.95 लाख से ज्यादा टिकट्स बिक गई थीं. एडवांस बुकिंग के मामले में ये ये 'हाउसफुल 5' और 'रेड 2' जैसी फिल्मों से आगे निकल गई थी. एडवांस बुकिंग के मामले में 'सैयारा' साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई थी. पहले नंबर पर विकी कौशल की 'छावा' है. तीनों नेशनल चेन्स PVR-INOX और सिनेपोलिस में इस फिल्म की 2 लाख 25 हजार टिकटें बिकी थीं. इसके ठीक बाद 'सैयारा' का ही नंबर आता है.
कमाल की बात तो ये है कि सोशल मीडिया पर 'सैयारा' को अच्छे खासे रिव्यूज़ मिल रहे हैं. लोग कह रहे हैं काफी दिनों बाद कोई प्योर रोमांटिक फिल्म रिलीज़ हुई है. मार-धाड़ और एक्शन से ब्रेक लेना ऑडियंस को अच्छा लग रहा है. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि मोहित सूरी ने इसी फिल्म से रोमांटिक जॉनर में फिर से वापसी कर ली है. वैसे फिल्म की कमाई में आदित्य चोपड़ा की स्ट्रैटेजी का भी बड़ा हाथ है. उन्होंने ‘सैयारा’ के प्रमोशंस से अपने दोनों लीड एक्टर्स को गायब रखा. क्योंकि वो चाहते थे कि ये जोड़ी दर्शकों के लिए फ्रेश बनी रहे. उन्हें लोग रील्स और अन्य प्रमोशनल इवेंट्स-वीडियोज़ में देखकर बोर न हो जाएं. फिल्म की तगड़ी हाइप में इस चीज़ की बड़ी भूमिका रही.
वैसे पहले दिन के हिसाब से फिल्म का कलेक्शन तगड़ा है. जिस हिसाब से रिव्यूज़ आए हैं, देखकर लग रहा है कि वीकेंड पर भी ये फिल्म अच्छा करेगी. कई बड़ी फिल्मों के कलेक्शन जितना ही इस फिल्म का कलेक्शन भी होगा. 'सैयारा' ने इससे पहले आई न्यूकमर्स की फिल्म 'कहो ना प्यार है' और 'धड़क' जैसी फिल्मों को भी कमाई के मामले में पछाड़ दिया. इन दोनों ही फिल्मों ने पहले दिन सिंगल डिजिट की कमाई की थी. मगर 'सैयारा' की पहले दिन की टोटल कमाई 15-20 करोड़ के ऊपर जा सकती है.
बाकी, अब देखना होगा लॉन्ग रन में YRF की ये फिल्म कितनी कमाई करती है. हमने 'सैयारा' का रिव्यू भी किया है. जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं.
वीडियो: सैयारा पर सेंसर बोर्ड की कैंची, कटवा दिए कई सीन