साई पल्लवी ने कश्मीरी पंडितों की तुलना मॉब लिंचिंग से कर दी, जमकर बवाल हो गया
साई पल्लवी ने कश्मीरी पंडितों पर बयान दिया जिसके बाद ट्विटर पर बवाल छिड़ गया.

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी चर्चा में हैं. वजह है उनका एक बयान. दरअसल उन्होंने फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर बात करते हुए एक विवादित बयान दे दिया है. जिसकी वजह से हंगामा मच गया है. क्या है वो बयान और कैसे-कैसे आ रहे हैं रिएक्शन. नीचे पढ़िए क्या है पूरा मामला और बॉलीवुड से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट भी आप नीचे पढ़ सकते हैं.
# 2023 में हॉटस्टार पर आएगी 'मॉन्स्टर एट वर्क'
पॉपुलर एनिमेटेड सीरीज़ 'मॉन्स्टर एट वर्क' के दूसरे सीज़न की अनाउंसमेंट हो गई. डिज़्नी ने इसका टीज़र शेयर किया. इसे साल 2023 में रिलीज़ किया जाएगा.
# 'सूराराई पोट्रू' के हिंदी रीमेक में सूर्या का कैमियो
सूर्या की तमिल फिल्म 'सूराराई पोट्रू' का हिंदी रीमेक बन रहा है. जिसमें अक्षय कुमार दिखाई देंगे. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. रीमेक में सूर्या का कैमियो रोल होगा.
जिसकी शूटिंग भी सूर्या ने पूरी कर ली है.
# डिज़्नी की फिल्म 'लाइट ईयर' 14 देशों में बैन
डिज़्नी की एनिमेटेड फिल्म 'लाइट ईयर' को 14 देशों में बैन कर दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के एक सीन को लेकर आपत्ति जताई जा रही है. जिस वजह से इसे मिस्त्र, यूएई, सऊदी अरब जैसे देशों में बैन कर दिया गया.
# कोरियन ड्रामा 'द आउटलॉस' को प्राइम पर देख सकेंगे
साल 2017 में आई कोरियन गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'द आउटलॉस' को अब प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. इसे तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में प्रीमियर किया गया है.
# 'स्पाइडर मैन' की स्पिन ऑफ सीरीज़ में डाकोटा जॉनसन
'50 शेड्स ऑफ ग्रे' फेम एक्ट्रेस डाकोटा जॉनसन 'स्पाइडर मैन' की स्पिन ऑफ सीरीज़ में नज़र आएंगी. इसे सोनी पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जा रहा है. फिलहाल इस सीरीज़ नाम तय नहीं है.
# आदित्य रॉय की 'ओम: द बैटल विदिन' का नाम बदला
आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी जल्द ही 'ओम: द बैटल विदिन' में दिखाई देने वाले हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने फिल्म का नाम बदलकर 'राष्ट्र कवच ओम' रख दिया है.

नाम बदलने की वजह का कुछ पता नहीं चला है.
# यूके के वेस्ट एंड शो में 'लगान' का प्ले दिखाया जाएगा?
इंग्लैंड के कुछ थिएटर ग्रुप्स आमिर खान की फिल्म 'लगान' को अडैप्ट करके एक प्ले बनाना चाहते हैं. वहां के कई बड़े प्रड्यूसर्स ने आमिर के प्रोडक्शन से इस फिल्म के राइट्स मांगे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि जल्द ही इसके राइट्स 'वेस्ट एंड' थिएटर को दिए जा सकते हैं.
# अपने बयान को लेकर ट्रोल हुई साईं पल्लवी
साईं पल्लवी ने रिसेंटली एक इंटरव्यू में 'द कश्मीर फाइल्स' पर बात करते हुए कश्मीरी पंडितों पर दिखाए गए अत्याचार की तुलना मॉब लिंचिंग से कर दी. उनके इस विवाद के बाद ट्विटर पर लोगों ने उन्हें घेर लिया. कुछ लोग साईं के सपोर्ट में उतरे. कुछ ने उन पर घिनौनी टिप्पणी शुरू कर दी. दरअसल एक यू-ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में साईं ने कहा- '''द कश्मीर फाइल्स' फिल्म में दिखाया गया है कि कश्मीरी पंडितों की किस तरह हत्या की गई. वहीं कुछ समय पहले गाय ले जाने वाले मुस्लिम शख्स को बड़ी बेदर्दी से पीटकर उससे जय श्री राम के नारे लगाने को कहा गया था. ये भी धर्म के नाम पर हिंसा ही है. इन दोनों घटनाओं में क्या अंतर है?''
साईं के इस बयान पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. एक ने लिखा, ''मैंने साईं के पिंपल पर कभी कंम्प्लेन नहीं किया ना उनके भद्दे बॉडी शेप या हेयर स्टाइल पर. मगर उनके इस स्टेटमेंट के बाद मैं उनसे नफरत करता हूं.'' एक ने तो पल्लवी को नॉनसेंस तक कह डाला. मगर कई लोगों ने पल्लवी का सपोर्ट भी किया.
# 'घूमर' फिल्म से अभिषेक बच्चन का फर्स्ट लुक आया
अभिषेक बच्चन और सयामी खेर जल्द ही आर. बाल्की की फिल्म 'घूमर' में दिखाई देंगे. मूवी से उनका फर्स्ट लुक सामने आ गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होगी. जिसे इस साल के अंत तक रिलीज़ किया जा सकता है.