The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • RRR becomes first Indian film to bag Best Picture nomination at HCA Awards

जूनियर एनटीआर, रामचरण की फिल्म RRR ने एक और कामयाबी हासिल कर ली

रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख की अपकमिंग फिल्म के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बीच होड़ मच गई थी.

Advertisement
RRR
जूनियर एनटीआर और रामचरण की फिल्म RRR 'टॉप गन मेवरिक' और 'द बैटमैन' जैसी फिल्मों के साथ कम्पीट करेगी.
pic
मेघना
29 जून 2022 (Updated: 29 जून 2022, 05:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिनेमा से जुड़ी खबरों के अपडेट्स आप नीचे पढ़ सकते हैं. पढ़िए शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' और 'जवान' के ओटीटी राइट्स बिक गए हैं और राजामौली की फिल्म RRR ने एक कौन सी कामयाबी हासिल कर ली है.  नीचे फटाफट पढ़िए आज की बड़ी खबरें.  

# ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रही है अक्षय की 'सम्राट पृथ्वीराज'

अक्षय कुमार, संजय दत्त और सोनू सूद की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली है. इसे 01 जुलाई से देखा जा सकेगा.

# आलिया भट्ट ने दिया ट्रोल्स को करारा जवाब

आलिया की प्रेग्नेंसी के बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. बातें चल रही हैं कि आलिया अपनी अपकमिंग फिल्मों को कैसे मैनेज करेंगी. कई नेगेटिव कमेंट्स भी आ रहे हैं. आलिया ने ऐसे ही एक कमेंट का स्क्रीनशॉट लेकर ट्रोल्स की क्लास लाग दी. 

उन्होंने अपने एक पोस्ट में लिखा कि वो औरत हैं कोई पार्सल नहीं. आलिया ने लिखा, क्या 2022 में लोग पुरानी सोच से बाहर निकल सकते हैं?

# एमी विर्क की 'बाजरे दा सिट्टा' का ट्रेलर आया

एमी विर्क की पंजाबी फिल्म 'बाजरे दा सिट्टा' का ट्रेलर आ गया. ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी. कहानी छोटे शहर में रहने वाली लड़की की होगी. मूवी 15 जुलाई को रिलीज़ की जाएगी.

# रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म में कियारा-सिद्धार्थ

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी 'शमशेरा' के बाद जल्द ही एक रोमांटिक फिल्म में साथ नज़र आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक्टर्स ने मूवी की स्क्रिप्ट पढ़ ली है और फिल्म के लिए हामी भी भर दी है.

# 'जवान' के डिजिटल राइट्स 170 करोड़ के बिके?

शाहरुख खान ने अपनी तीन फिल्मों की अनाउंसमेंट कर दी. 'जवान', 'डंकी' और 'पठान'. अब रिपोर्ट्स हैं कि शाहरुख खान की 'जवान' और 'डंकी' के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख की अपकमिंग फिल्म के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बीच होड़ मच गई थी. 

कहा जा रहा है कि 'पठान' के राइट्स अमेज़न ने 150 करोड़ रुपए में खरीदे. 'जवान' के राइट्स नेटफ्लिक्स ने 170 करोड़ रुपए में खरीदे. वहीं 'डंकी' के राइट्स 150 करोड़ रुपए में बिके हैं. वैसे ये आंकड़े ऑफिशियल नहीं हैं. तो अभी कुछ कंफर्म नहीं कहा जा सकता.  

# राजामौली की हिट फिल्म RRR को मिला HCA अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन

राजामौली के डायरेक्शन में बनी जूनियर एनटीआर, रामचरण की फिल्म RRR को Hollywood Critics Association Midseason Awards में बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. मेलबर्न में होने वाले इस अवॉर्ड शो में RRR, 'टॉप गन मेवरिक' और 'द बैटमैन' जैसी फिल्मों के साथ कम्पीट करेगी.  

# मिली बॉबी ब्राउन, रूसो ब्रदर्स की फिल्म में दिखेंगी

'स्ट्रेंजर थिंग्स' वाली मिली बॉबी ब्राउन रूसो ब्रदर्स की फिल्म 'द इलेक्ट्रिक स्टेट' में दिखाई देंगी. ये एक साइंस फिक्शन फिल्म होगी. इस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा.    

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement