The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rohit Shetty set a record in non-theatrical deal for Ajay Devgns Singham Again

अजय की 'सिंघम अगेन' के लिए रोहित शेट्टी ने की सबसे बड़ी डील!

Rohit Shetty ने Ajay Devgn की Singham Again के लिए नॉन-थिएट्रिकल डील की है. जिससे उन्होंने एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है.

Advertisement
Singham Again
अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' इस साल दिवाली पर रिलीज़ होने वाली है.
pic
मेघना
30 सितंबर 2024 (Published: 01:10 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rohit Shetty की Singham Again उनकी सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है. Ajay Devgn स्टारर इस फिल्म को लेकर रोहित बहुत पैशनेट हैं. इसके बनने से लेकर इसे बेचने तक, वो कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. ताज़ा जानकारी ये है कि 'सिंघम अेगन' के नॉन-थिएट्रिकल राइट्स करीब 200 करोड़ रुपये के बिके हैं. जो ना सिर्फ रोहित शेट्टी की किसी भी फिल्म के लिए सबसे ज़्यादा दिया गया दाम है. बल्कि अजय देवगन की फिल्मों के लिए भी ये सबसे बड़ी नॉन थिएट्रिकल डील है.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ये डील फिल्म के सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूज़िक राइट्स के लिए हुआ है. मतलब 'सिंघम अगेन' के सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल राइट्स और म्यूज़िक राइट्स को कुल मिलाकर 200 करोड़ में बेचा गया है. पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट छापी. जिसमें बताया गया,

''ये अजय देवगन और रोहित शेट्टी के लिए सबसे बड़ी नॉन थिएट्रिकल डील है. रोहित शेट्टी की फिल्मों के लिए हमेशा ही ज़्यादा डिमांड होती है. इसलिए वो सैटेलाइट राइट्स से ज़्यादा पैसा कमाते हैं. 'सिंघम अगेन' के साथ भी ऐसा ही हुआ है. साथ ही इसके डिजिटल राइट्स भी काफी ज़्यादा महंगें बिके हैं. बिके भी क्यों ना? दशकों बाद किसी फिल्म के लिए इतनी बड़ी और तगड़ी कास्ट को एक साथ लाया गया है.''

सोर्स ने आगे कहा,

'' 'सिंघम अगेन' के लिए बहुत ज़्यादा एक्साइटमेंट है. नॉन थिएट्रिकल पार्टनर्स इस बात को लेकर श्योर हैं कि पिक्चर को बहुत बढ़िया व्यूवरशिप मिलेगी. रिलीज़ के बाद इसे दूसरे मीडियम पर भी लोग देखने आएंगे. रोहित शेट्टी और अजय देवगन हमेशा ही तगड़ी पिक्चर देते हैं. एक्टर और डायरेक्टर की इस जोड़ी ने 'सिंघम', 'सिंबा' और 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्मों के साथ कॉप यूनिवर्स की नींव रखी है. अब 'सिंघम अगेन' से भी बहुत उम्मीदें हैं.''

ख़ैर, 'सिंघम अगेन' में इस बार Kareena Kapoor, Ranveer Singh, Akshay Kumar, Deepika Padukone, Tiger Shroff, Arjun Kapoor और Jackie Shroff जैसे स्टार्स भी नज़र आने वाले हैं. पिक्चर को इस दिवाली पर रिलीज़ किया जाएगा. इसका क्लैश कार्तिक आर्यन, अनीस बज़्मी की Bhool Bhulaiyaa 3 से होगा. हालांकि दोनों ही फिल्मों के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की 'भूल भुलैया 3' का पोस्टर आया, लोग 'सिंघम अगेन' को ले आए

Advertisement