The Lallantop
Advertisement

क्लैश में अजीत की 'थुनिवु' से हारने पर क्या बोले 'वारिसु' के डायरेक्टर?

डायरेक्टर नपा-तुला जवाब देकर निकल गए, मगर रिपोर्टर का सवाल थोड़ा फॉल्टी है.

Advertisement
varisu, thunivu,
'वारिसु' और 'थुनिवु' के सीन्स.
pic
श्वेतांक
17 जनवरी 2023 (Updated: 17 जनवरी 2023, 06:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Thalapathy Vijay की Varisu और Ajith की Thunivu का क्लैश हुआ. रोज फिल्म की कमाई ट्रैक हो रही है कि बाजी किस सुपरस्टार के हाथ लगी. ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में 'थुनिवु' ने 'वारिसु' को बेहद कम मार्जिन से पीछे छोड़ा. मगर फिर थलपति विजय की 'वारिसु' ने रफ्तार पकड़ी. दो सुपरस्टार्स के टकराव के बीच 'वारिसु' के डायरेक्टर Vamshi Paidipally से एक रिपोर्टर ने बड़ा असहज करने वाला सवाल पूछ लिया. कहा कि 'थुनिवु' तमिलनाडु में 'वारिसु' से अच्छा परफॉर्म कर रही है. इस बारे में उनका क्या कहना है. अब जिस डायरेक्टर की फिल्म कम पैसे कमा रही है, वो इस सवाल का क्या ही जवाब दे सकता है! फिर भी वामसी ने जैसे-तैसे करके ये मामला संभाल लिया.  

'वारिसु' थलपति विजय की पिछली फिल्मों जितनी धुआंधार कमाई तो नहीं कर रही, मगर 'वारिसु' ने शुरुआती 6 दिनों में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की कमाई 120 करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है. मगर मेकर्स ने जो पोस्टर रिलीज़ किया, उसमें फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150 करोड़ रुपए बताया गया है.

दूसरी तरफ सुपरस्टार अजीत की 'थुनिवु' ने भी दुनियाभर से 100 करोड़ रुपए कलेक्ट कर लिए हैं. 16 जनवरी यानी बीते सोमवार तक फिल्म का ग्लोबल कलेक्शन 102 करोड़ रुपए के आसपास बताया जा रहा है. इस फिल्म को ज़ी स्टूडियोज़ के साथ मिलकर बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसे Huge Blockbuster Worldwide करार दिया है. मगर फिल्म की एग्ज़ैक्ट कमाई नहीं बताई गई.

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक क्लिप चल रही है. इसमें एक रिपोर्टर 'वारिसु' के डायरेक्टर वामशी पैडिपली से पूछा रहा है कि 'थुनिवु', 'वारिसु' से अच्छा परफॉर्म कर रही है. इस पर वामशी ने कहा-

''इस बात पर बहस नहीं करते हैं कौन सी फिल्म ने बेहतर किया. दोनों फिल्में अच्छा परफॉर्म कर रही हैं, ये ज़रूरी चीज़ है. यही चीज़ मेरी फिल्म की कहानी भी कहने की कोशिश करती है.'' 

इस जवाब से वो रिपोर्टर संतुष्ट नहीं हुआ. उसने दोबारा सवाल दागा. पूछा गया कि क्या वामशी स्वीकार करते हैं कि 'वारिसु' क्लैश में 'थुनिवु' से हार गई. इस पर वामसी नपा-तुला सा जवाब देकर आगे बढ़ गए. उन्होंने कहा-

''भाई, मैं आपको एक चीज़ बोल दूं. जियो और जीने दो. जो है उसमें खुश रहो.''  

मगर एक चीज़ समझ से परे है. वो ये कि ट्रेड एनलिस्ट/वेबसाइट्स के मुताबिक 'वारिसु', 'थुनिवु' से थोड़ा ही सही, मगर बेहतर कमाई कर रही है. अगर ये सवाल दोनों फिल्मों की पहले दिन की कमाई के बारे में है, तो रिपोर्टर का सवाल ठीक है. क्योंकि ओपनिंग डे पर 'थुनिवु' और 'वारिसु' ने मिलकर तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस से 43 करोड़ रुपए की कमाई की. इसमें 'थुनिवु' का कलेक्शन था 22 करोड़ रुपए. जबकि 'वारिसु' ने 21 करोड़ रुपए कमाए थे.  

पहले दिन 'वारिसु' का मामला इसलिए खराब हो गया क्योंकि मेकर्स ने ऐन वक्त पर फिल्म की रिलीज़ डेट बदल दी थी. जिससे डिस्ट्रिब्यूटर्स और दर्शकों में कंफ्यूज़न का माहौल बन गया. जबकि 'थुनिवु' तय तारीख पर सिनेमाघरों में उतरी. अगले कुछ दिनों में 'वारिसु' की परफॉरमेंस इसलिए बेहतर रही क्योंकि फिल्म को तमिल और तेलुगु के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ किया गया था. जबकि 'थुनिवु' प्राइमैरिली तमिल भाषी फिल्म थी. जिसका डब्ड तेलुगु वर्ज़न रिलीज़ किया गया. 

वीडियो: 'वारिसु' और 'थुनिवु की वजह से अर्जुन कपूर की 'कुत्ते' को नुकसान हुआ

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement