The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • release date of shah rukh khan and salman khan starrer tiger v/s pathaan out now know when the film will release

डिब्बाबंद नहीं हुई 'टाइगर वर्सज़ पठान', पता चल गया कब आएगी शाहरुख-सलमान की ये फिल्म?

Salman Khan ने Sikandar के प्रमोशन के दौरान कहा था कि Tiger v/s Pathaan नहीं बन रही. अब उसकी release date पर नई जानकारी आई है.

Advertisement
Tiger vs pathaan, pathaan, shahrukh khan, salman khan,
TvP से पहले 'वॉर 2', 'अल्फा' और 'पठान 2' रिलीज़ होंगी.
pic
खुशी
3 अप्रैल 2025 (Published: 08:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Once Upon a Time… in Hollywood का सीक्वल बनाएंगे David Fincher, Karan Johar की अगली फिल्म में नाग से लड़ेंगे Kartik Aaryan, Salman की Sikandar के लीक्ड वर्ज़न में कौन से 8 नए सीन्स? और कब आएगी Shahrukh-Salman की Tiger v/s Pathaan? Cinema से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' का सीक्वल बनाएंगे फिंचर

ब्रैड पिट और लियोनार्डो डि कैप्रियो की ऑस्कर विनिंग फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' का सीक्वल बनने जा रहा है. पहले पार्ट को क्वेंटिन टैरंटिनो ने डायरेक्ट किया था. मगर अब खबर आ रही है कि इसके सीक्वल को टैरंटिनों सिर्फ लिखेंगे. डायरेक्ट करेंगे 'फाइट क्लब' और 'सेवेन' जैसी फिल्में बना चुके डेविड फिंचर. ये एक तरह की फॉलो-अप फिल्म होने वाली है. इस फिल्म की पहली किश्त थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी. मगर दूसरे पार्ट को OTT पर रिलीज़ किया जाएगा. इसे नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर बनाया जा रहा है.  

# 'जॉन विक 5' के साथ कियानु रीव्स करेंगे वापसी

'जॉन विक' का पांचवा पार्ट बनने जा रहा है. कियानु रीव्स इस फिल्म में भी एक हिटमैन का किरदार निभाएंगे. चैड स्टाहेल्स्की इसे डायरेक्ट करेंगे. इसका चौथा पार्ट 2023 में रिलीज़ हुआ था, जिसके अंत में कियानु के किरदार की मौत हो जाती है. हालांकि उनकी बॉडी नहीं दिखाई जाती है. अब ये उम्मीद जताई जा रही है कि पांचवे पार्ट में उनके किरदार को फिर से ज़िंदा किया जाएगा. हालांकि अभी तक इसके रिलीज़ को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है.

# करण जौहर की अगली फिल्म में नाग से लड़ेंगे कार्तिक 

कार्तिक आर्यन जल्द ही करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म में नज़र आने वाले हैं. इसे मृगदीप सिंह लांबा डायरेक्ट करने वाले हैं. ताज़ा अपडटे ये है कि ये एक क्रीचर कॉमेडी फिल्म होने वाली है. यानी फिल्म में किसी क्रीचर या किसी जानवर को दिखाया जाएगा. जिसकी मदद से कॉमेडी क्रिएट करने की कोशिश की जाएगी. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक और करण जौहर की इस फिल्म में ये क्रीचर एक नाग होगा.

# सलमान की 'सिकंदर' के लीक्ड वर्ज़न में 8 नए सीन्स  

सलमान खान की 'सिकंदर' 30 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई. मगर इसके ठीक एक दिन पहले खबर आई कि फिल्म ऑन लाइन HD में लीक हो गई है. जिसके बाद मेकर्स ने फटाफट इन वर्जन्स को पाइरेटेड वेबसाइट्स से हटवाने की कवायद शुरू की. मगर तब तक काफी नुकसान हो चुका था. अब पता चला है कि फिल्म के पाइरेटेड वर्जन में कई ऐसे सीन्स थे, जिन्हें फिल्म के फाइनल कट का हिस्सा नहीं बनाया गया.  बॉलीवुड हंगामा ने इंडस्ट्री के अंदर के लोगों से बात की. जिन्होंने 'सिकंदर' का पाइरेटेड वर्जन देखा है. उन्होंने बताया कि 'सिकंदर' के पाइरेटेड वर्जन में 8 एक्स्ट्रा सीन्स थे.  

# कब आएगी शाहरुख-सलमान की 'टाइगर वर्सज़ पठान'?

सलमान ने ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान कहा था कि ‘टाइगर वर्सज़ पठान’ नहीं बन रही. अब दैनिक भास्कर की हालिया रिपोर्ट में बताया गया कि शाहरुख और सलमान स्टारर ये फिल्म बनेगी. मगर YRF स्पाय यूनिवर्स की टाइमलाइन के हिसाब से. क्योंकि अभी इस यूनिवर्स की अन्य फिल्में आने वाली हैं. सबसे पहले ऋतिक रौशन और NTR Jr. की ‘वॉर 2’ रिलीज़ होगी. उसके बाद आलिया भट्ट के साथ फीमेल स्पाय फिल्म ‘अल्फा’ आएगी. फिर शाहरुख खान स्टारर ‘पठान 2’ का नंबर आएगा. उसके बाद ‘टाइगर वर्सज़ पठान’ पर काम शुरू होगा. अगर सब कुछ सही रहा, तो TvP 2027 में रिलीज़ हो सकती है.

# चौथे दिन सलमान की 'सिकंदर' की कमाई गिरी

सलमान खान की 'सिकंदर' को रिलीज़ हुए चार दिन हो गए हैं. नेगेटिव रिव्यूज़ मिलने के बाद भी पिक्चर ठीक-ठाक कमाई कर रही है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक 'सिकंदर' ने 26 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली. दूसरे दिन  इसने 29 करोड़ रुपये कमाए. तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 19.5 करोड़ रुपये रहा. वहीं चौथे दिन फिल्म की कमाई में करीब 50 प्रतिशत की गिरावट आई. इसने सिर्फ 9.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. कुल मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक 84.31 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 158 करोड़ रुपए से ऊपर जा चुका है.
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'सिकंदर' की बुरी गत, फिल्म के शोज़ हटा मोहनलाल की 'L2: एम्पुरान' लगा दी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement