The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • ravi kishan will likely join salman khan as co-host of bigg boss 18

'बिग बॉस 18' को अब रवि किशन होस्ट करेंगे?

Ravi Kishan इससे पहले भी Bigg Boss का हिस्सा रह चुके हैं. वो इसके तीसरे सीज़न में बतौर कंटेस्टेंट जुड़े थे.

Advertisement
ravi kishan salman khan bigg boss 18
रवि किशन फिलहाल अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' में नज़र आए थे.
pic
मेघना
2 नवंबर 2024 (Updated: 6 नवंबर 2024, 04:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते कई दिनों से Salman Khan चर्चा में हैं. बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद सलमान की सिक्योरिटी को और टाइट कर दिया गया है. उनके शूटिंग सेट पर भी सिक्योरिटीज़ की बहुत सारी लेयर्स लगा दी गई है. इसी बीच खबर है कि उनके फेमस रिएलिटी शो Bigg Boss 18 को एक्टर और पॉलिटिशियन Ravi Kishan होस्ट कर सकते हैं. वो सलमान के साथ को-होस्टिंग कर सकते हैं. क्या है पूरा मामला आइए समझते हैं.

न्यूज़ 18 ने SCREEN डेली के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया कि 'बिग बॉस 18' को अब सलमान के साथ-साथ रवि किशन भी होस्ट करेंगे. रवि इससे पहले 'बिग बॉस' के तीसरे सीज़न के कंटेस्टेंट रह चुके हैं. जिसे उस वक्त अरशद वारसी ने होस्ट किया था. इसलिए वो शो के फॉर्मेट से भी मुखातिब हैं. हालांकि अभी तक कलर्स चैनल या बिग बॉस मेकर्स की तरफ से इस खबर को लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है.

रवि किशन ने अभी हाल ही में अनिल कपूर वाले 'बिग बॉस ओटीटी' को को-होस्ट किया था. जिसमें उन्होंने कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी को फटकार लगाई थी. उनकी अभद्र भाषा और घर के अंदर अशांति फैलान के लिए उन्हें डांटा-डपटा था. इन्हीं वजहों से कहा जा रहा है कि रवि किशन एक बार फिर से इस 18वें सीज़न में भी बतौर सलमान के को-होस्ट दिख सकते हैं.

वैसे ऐसा नहीं है कि रवि किशन किसी शो को पहली बार होस्ट करेंगे. इससे पहले वो Bathroom Singer, Naman: Ek Sansani और Ek Se Badhkar Ek – Jalwe Sitaron Ke जैसे शोज़ को होस्ट कर चुके हैं. उन्होंने शो 'राज़ पिछले जनम का' के दो सीज़न को भी होस्ट किया है.

कहा ये भी जा रहा है कि सलमान की सेफ्टी को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है. सलमान को सुरक्षा को देखते हुए उन्हें कुछ दिनों तक 'बिग बॉस 18' की शूटिंग से दूर रखने की कोशिश की जा रही है. हालांकि वो अपनी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग लगातार कर रहे हैं. इसीलिए रवि किशन को को-होस्ट बनाकर लाया जा रहा है. वैसे, ये अभी सिर्फ रिपोर्ट्स हैं. इसपर कोई ऑफिशियल मुहर नहीं लगी है.

ख़ैर, रवि किशन और सलमान एक साथ फिल्म 'तेरे नाम' में नज़र आ चुके हैं. अब इतने सालों बाद दोनों को फिर से स्क्रीन पर देखना मज़ेदार होगा. रवि हाल ही में आई अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' में नज़र आए हैं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई की टक्कर में राकेश टिकैत का बयान, मंदिर में माफी मांग लेनी चाहिए

Advertisement