The Lallantop
Advertisement

अल्लू अर्जुन-एटली की AA22X26 में रश्मिका मंदन्ना की एंट्री, बनेंगी फिल्म की मेन विलेन!

रश्मिका ने फिल्म के लिए अपना लुक टेस्ट और बॉडी स्कैन भी करवा लिया है. रश्मिका फिल्म में अल्लू अर्जुन, दीपिका, मृणाल और जाह्नवी कपूर से भिड़ती नज़र आएंगी.

Advertisement
rashmika mandanna, atlee, allu arjun,
इस फिल्म को 800 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनाया जा रहा है.
pic
शुभांजल
10 जुलाई 2025 (Published: 02:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Allu Arjun और Atlee इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म AA22X26 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस मेगाबजट फिल्म की कास्टिंग पर लंबे समय से चर्चा चल रही थी. अर्जुन फिल्म के लीड होंगे ये तो तय था. मगर फीमेल लीड के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ी. क्योंकि फिल्म में चार हीरोइनों को कास्ट किया जाना था. अब इन तीनों रोल्स में एक्टर्स की कास्टिंग हो चुकी है. Deepika Padukone और Mrunal Thakur के बारे में अनाउंसमेंट हो चुकी है. Janhvi Kapoor का नाम भी तकरीबन फाइनल माना जा रहा है. अब Rashmika Mandanna भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन गई हैं.

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'पुष्पा' फ्रैंचाइज़ में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका की जोड़ी को लोगों ने पसंद किया. इसलिए एटली ने भी उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने का फैसला लिया. हालांकि इस फिल्म में रश्मिका, हीरो की लव इंट्रेस्ट की भूमिका में नज़र नहीं आएंगी. सोर्स के मुताबिक,

"रश्मिका मंदन्ना, एटली के इस बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बन गई हैं. इस फिल्म में वो अपने करियर का सबसे दमदार किरदार निभाने वाली हैं. फिल्म में उनका और अल्लू अर्जुन का रिश्ता 'पुष्पा' की तुलना में काफी काफी अलग होगा."

बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से बताया कि वो इस फिल्म की मेन विलेन होंगी. उनके पास दो बड़ी फिल्मों के ऑफर थे. उन्होंने दोनों फिल्मों की कहानी सुनी. और फिर एटली की फिल्म में काम करना चुना. क्योंकि इस फिल्म में उनका रोल ऐसा है, जैसा उन्होंने अपने करियर में पहले कभी नहीं किया. खबर है कि रश्मिका ने फिल्म के लिए अपना लुक टेस्ट भी करवा लिया है. एटली और अर्जुन ने इस किरदार के लिए लॉस एंजेलिस में उनका बॉडी स्कैन भी करवाया है. उनके रोल को लेकर प्री-प्रोडक्शन का काम अभी जारी है. सोर्स के मुताबिक,

"एटली की अगली मूवी एक टेक्निकल मार्वल है. वो इसे 'अवतार' जैसी फिल्म बनाना चाहते हैं, जो दो अलग-अलग यूनिवर्स में सेट होगी. फिल्म में देश के सबसे बड़े मेल और फीमेल एक्टर्स को लिया गया है, जो इसमें अहम किरदार निभाते नजर आएंगे."

ये एक मेगाबजट फिल्म है, जिसे 800 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है. ये मल्टीवर्स में घटने वाली एक साइंस फिक्शन फिल्म है. अल्लू अर्जुन इसमें ट्रिपल रोल करते नजर आएंगे. फिल्म में मल्टीपल एक्ट्रेस को कास्ट करने की वजह भी यही बताई जा रही है. शुरुआत में कहा गया कि अर्जुन इसमें हीरो और विलेन दोनों का किरदार निभाएंगे. मगर कुछ रिपोर्ट्स में हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ को विलेन के रूप में ऑनबोर्ड करने का भी दावा किया जा रहा है. फिल्म की शूटिंग कई दिनों पहले शुरू हो चुकी है, जिसे 2026 के सेकेंड हाफ तक पूरा लिया जाएगा. मेकर्स 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में इसे रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. 

वीडियो: इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement