रैपर ड्रेक ने पिज़्ज़ा खाकर एक टुकड़ा छोड़ दिया, अब 4 करोड़ रुपए में बिक रहा है
ये पिज़्ज़ा वाली बात हंसी-मज़ाक में निकली थी, मगर मामला कब सीरियस होकर 4 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया, किसी को पता नहीं चला.

इंटरनेट पर बहुत सारी अजीब चीज़ें होती रहती हैं. मगर इन दिनों तो हद ही होने लगी है. कनैडियन सिंगर-रैपर हैं Drake. वो अपने दोस्तों के साथ पिज़्ज़ा खा रहे थे. अब उनके खाए हुए पिज़्ज़ा का एक स्लाइस 4 करोड़ रुपए से ऊपर में बिकने जा रहा है. सिर्फ इसलिए क्योंकि उसे ड्रेक ने खाकर छोड़ा है. ड्रेक को 'हॉटलाइन ब्लिंग', 'गॉड्स प्लैन', 'नॉनस्टॉप' और 'नो योरसेल्फ' जैसे चार्टबस्टर गानों के लिए जाना जाता है. पिछले दिनों ऐसी ही एक खबर आई थी. Ironman फेम Robert Downey Jr. का चबाया हुआ च्यूइंग गम 45 लाख रुपए में बिक रहा था.
अब आपको इस पिज्ज़ा के 4 करोड़ रुपए में बिकने की पूरी कहानी बताते हैं. 2 जून को ड्रेक अपने कुछ दोस्तों के साथ इंस्टग्राम पर लाइव आए. यहां वो लोग 'स्टेक' (Stake) नाम का एक सट्टेबाज़ी ऐप प्रमोट कर रहे थे. खाना-पीना चल रहा था. ड्रेक पिज़्ज़ा खा रहे थे. उनके करीबी दोस्त और संगीतकार हैं लिल यैची (Lil Yachty). लाइव में ही पिज़्ज़ा वाली बात निकली. सबको लगा हंसी-मज़ाक हो रहा है. मगर बहुत सारे इस मामले को लेकर सीरियस हो गए. लाइव सेशन में ही सवालों की झड़ी लग गई. क्योंकि ड्रेक के दुनियाभर में बहुत फैन्स हैं. अपने पसंदीदा सेलेब्रिटी से जुड़ने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं.
खै़र, जब लिल यैची को लगा कि बात बढ़ गई है, तो उसे एक कदम और आगे ले गए. उन्होंने एक फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की. ये आधे खाए हुए पिज़्ज़ा स्लाइस की फोटो थी. यैची ने साथ में लिखा-
''ड्रेक का खाया हुआ ये पिज़्ज़ा स्लाइस 500k में बेच रहा हूं.''
(Selling this Drake bit slice of pizza for 500k.)
500k का मतलब पांच लाख यूएस डॉलर्स. अगर इसे रुपए में कन्वर्ट करते हैं, तो बनता 4 करोड़ 12 लाख रुपए से ऊपर. इंस्टाग्राम से होते हुए ये मामला ट्विटर पर पहुंचा. लोगों को ये बड़ी अटपटी चीज़ लग रही है. मगर ऐसा कुछ होते देखना मज़ेदार भी है. ट्विटर पर भी कमेंट सेक्शन में लोग इस पिज़्ज़ा स्लाइस और उसकी कीमत से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं. अब ये देखना होगा कि वाकई कोई ये पिज़्ज़ा स्लाइस खरीदने पर इतने पैसे खर्च करता है, या बात आई-गई हो जाती है.
वीडियो: आयरनमैन फेम रॉबर्ट डाउनी जूनियर का च्युइंग गम ऑनलाइन 45 लाख रुपए में कैसे बिक रहा है?