The Lallantop
Advertisement

करियर की सबसे बड़ी थ्रिलर में NSA अजीत डोभाल का रोल करेंगे रणवीर सिंह?

Ranveer Singh के अलावा Sanjay Dutt, R. Madhavan, Akshaye Khanna और Arjun Rampal के किरदारों से जुड़े अपडेट भी आए हैं.

Advertisement
ranveer singh ajit doval
इस फिल्म को साल 2025 में रिलीज़ किया जाएगा.
pic
यमन
28 जुलाई 2024 (Updated: 28 जुलाई 2024, 04:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

27 जुलाई को Ranveer Singh ने एक बड़ी थ्रिलर फिल्म अनाउंस की. बीते कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में इस फिल्म की चर्चा चल रही थी. लेकिन अब फिल्म को ऑफिशियल अनाउंस कर दिया गया है. इस फिल्म को Uri वाले Aditya Dhar डायरेक्ट करेंगे. फिल्म में रणवीर के साथ Akshaye Khanna, Sanjay Dutt, Arjun Rampal और R. Madhavan भी अहम रोल्स में नज़र आएंगे. मेकर्स ने फिल्म की कहानी और किरदारों से जुड़े कोई डिटेल्स बाहर नहीं आने दिए. हालांकि रिपोर्ट्स ने दावा किया कि ये इंडिया के NSA Ajit Doval के शुरुआती करियर के समय की कहानी बताएगी. अब रणवीर के कैरेक्टर को लेकर डिटेल्स बाहर आई हैं. मिड-डे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर अजीत डोभाल का रोल कर सकते हैं. 

वो अजीत डोभाल का रोल करेंगे या उनसे प्रेरित किरदार निभाएंगे, ये साफ नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि रणवीर का किरदार पंजाब से होगा. उसी वजह से वो अपनी दाढ़ी भी बढ़ा रहे हैं. उनके अलावा आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना इंटेलीजेंस अधिकारियों के रोल में नज़र आएंगे. संजय दत्त फिल्म के मेन विलन होंगे. फिल्म की शूटिंग थायलैंड में शुरू होगी. उसके बाद अगला शेड्यूल कैनेडा में शूट किया गया. विदेश में शूटिंग निपटाने के बाद टीम मुंबई में शूट करेगी. 

रणवीर ने अपने सोशल मीडिया पर डायरेक्टर और बाकी एक्टर्स का कोलाज शेयर किया था. साथ ही कैप्शन में लिखा,  

ये मेरे फैन्स के लिए है जिन्होंने अब तक इतना धैर्य रखा और लंबे समय से इतने बड़े मोड़ की मांग कर रहे हैं. मैं आप सभी से प्यार करता हूं और वादा करता हूं कि इस बार ऐसा सिनेमैटिक अनुभव मिलेगा जैसा आपने पहले कभी ना देखा हो. आपकी दुआओं के साथ हम ये बड़ी फिल्म शुरू करने जा रहे हैं. इस बार ये पर्सनल है. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को ‘धुरंधर’ के टाइटल से बनाया जाएगा. हालांकि मेकर्स ने अभी कोई टाइटल अनाउंस नहीं किया है. आदित्य धर, लोकेश धर आर जियो स्टूडियोज़ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. बाकी इसे 2025 में रिलीज़ करने का प्लान है. 

पिछले कुछ महीनों से रणवीर का नाम अलग-अलग प्रोजेक्ट्स से जुड़ा. लेकिन वो आगे नहीं बढ़े. बताया जा रहा था कि वो प्रशांत वर्मा के साथ ‘राक्षस’ नाम की फिल्म बनाने वाले हैं. उन्होंने फिल्म के लिए टीज़र भी शूट किया. लेकिन फिर फिल्म से अलग हो गए. ‘शक्तिमान’ से उनका नाम लगातार जुड़ता रहा है. उसके अलावा वो फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ को भी लीड करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि 2024 के अंत में या 2025 के शुरुआती महीनों में फिल्म फ्लोर पर चली जाएगी.              
 

वीडियो: रणवीर सिंह की अपकमिंग थ्रिलर फिल्म का अजीत डोभाल से क्या कनेक्शन है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement