रणवीर की 'धुरंधर' के लिए थाइलैंड में बनाया गया पाकिस्तान
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' में कई सीन पाकिस्तान में सेट हैं.

Ramayana के टाइटल पर भड़के इंडस्ट्रियलिस्ट, Dhurandhar के लिए थाइलैंड में बनाया गया पाकिस्तान, Panchayat 5 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# 'रामायण' के टाइटल पर भड़के इंडस्ट्रियलिस्टरणबीर कपूर की 'रामायण' का अनाउंसमेंट टीज़र आ गया है. इसमें अंग्रेज़ी में Ramayana की स्पेलिंग देखकर इंडस्ट्रियलिस्ट निखिल चिताले मेकर्स पर भड़क गए. DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, उनका कहना है कि मेकर्स ने 'रामायण' की वजह इसे 'रामायणा' कहना क्यों चुना? फिल्म के टाइटल से हिंदी प्रोनंसियेशन झलकना चाहिए ना कि अंग्रेज़ी इन्फ्लुएंस.
# 13 साल बाद फिल्म डायरेक्ट करेंगे मानव कौलमानव कौल 13 साल बाद फिल्म डायरेक्ट करने वाले हैं. ये उनकी किताब 'साक्षात्कार' पर आधारित होगी. फिल्म का शूट नवंबर में उत्तराखंड में शुरू होगा. मानव के साथ कुमुद मिश्रा भी फिल्म में ज़रूरी रोल में होंगे. हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने बताया कि ये एक फन और ह्यूमर से भरपूर फिल्म होगी.
# 'धुरंधर' के लिए थाइलैंड में बनाया गया पाकिस्तानबॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया है कि रणवीर सिंह की 'धुरंधर' में कई सीन पाकिस्तान में सेट हैं. इन सीन्स को थाइलैंड में शूट किया गया है. सोर्स ने बताया, "मेकर्स ने पाकिस्तान का सेट बनाने के दौरान ख़ास ख्याल रखा है कि वो वैसा ही दिखे जैसा असल में पाकिस्तान दिखता है." 'धुरंधर' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# इस वजह से ट्रोल हो रहा 'धुरंधर' का टीज़ररणवीर सिंह की 'धुरंधर' का टीज़र 6 जुलाई को रिलीज़ किया गया. इसके बाद से ही कई लोग सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना कर रहे हैं. दरअसल, फिल्म के कई सीन्स में एक्टर्स को स्मोकिंग करते हुए दिखाया गया है. जिसकी वजह से लोगों का कहना है कि ये टीज़र है या सिगरेट का ऐड. 'धुरंधर' में रणवीर के साथ आर. माधवन, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल भी महत्त्वपूर्ण रोल्स में हैं.
# 'पंचायत 5' की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुईप्राइम वीडियो और TVF ने 'पंचायत' के पांचवें सीज़न की अनाउंसमेंट कर दी है. इसे अगले साल रिलीज़ किया जाएगा. सीरीज़ में रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, जितेन्द्र कुमार, फैसल मलिक, चंदन रॉय अहम रोल्स में हैं. शो का पहला एपिसोड 2020 में प्रीमियर हुआ था.
# वेंकटेश की फिल्म में काम करेंगी निधि अग्रवाल'हरि हरा वीरा मल्लू' के बाद निधि अग्रवाल वेंकटेश के साथ काम करने जा रही हैं. वो उनकी अगली फिल्म में सेकेंड लीड होंगी. फिल्म में लीड रोल में तृषा कृष्णन को फाइनल किया गया है. इसे त्रिविक्रम श्रीनिवास डायरेक्ट करने वाले हैं.
वीडियो: रणवीर सिंह के 'धुरंधर' के फर्स्ट लुक ने मचाया बवाल, 'एनीमल' से हो रही तुलना