The Lallantop
Advertisement

बिना इंश्योरेंस के 3.9 करोड़ की कार चलाते पकड़े गए रणवीर सिंह?

अब रणवीर सिंह की कार का इंश्योरेंस पूरे इंटरनेट पर घूम रहा है.

Advertisement
ranveer singh, aston martin
अपनी एस्टन मार्टिन में गेड़ी मारते रणवीर. दूसरी तरफ उन पर बिना इंश्योरेंस की गाड़ी चलाने का आरोप लगाने वाला ट्वीट. और उनके इंश्योरेंस की तस्वरी.
pic
श्वेतांक
18 अक्तूबर 2022 (Updated: 18 अक्तूबर 2022, 06:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranveer Singh लगातार चर्चा में बने रहते हैं. क्योंकि उनकी PR टीम अपना काम अच्छे से करती है. पिछले दिनों रणवीर अपनी एस्टन मार्टिन चलाते पाए. इस गाड़ी की मार्केट प्राइस 3.9 करोड़ रुपए बताई जा रही है. रणवीर के पास इसका एक्वा मरीन कलर है. खैर, रणवीर अपनी गाड़ी लेकर निकले. फोटो-वोटो खिंचवाई. फिर निकल गए. इसके बाद एक सोशल मीडिया यूज़र हैं Gupta Anna. उन्होंने रणवीर के कार की डिटेल्स ढूंढ निकाले. उन्होंने उसका स्क्रीनशॉट ट्विटर पर पोस्ट किया. साथ में लिखा-

''मुंबई पुलिस प्लीज़ रणवीर सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करिए. इन्होंने कल बिना इंश्योरेंस वाली कार चलाई है.''

गुप्ता अन्ना भाई के ट्वीट का स्क्रीनशॉट.

इंडिया में बिना वैलिड इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन माना जाता है. ऐसा करते पकड़े जाने पर 2000 रुपए के चालान या तीन महीने की जेल की सज़ा का प्रावधान है. अगर आप दोबारा वही गलती करते पकड़े जाते हैं, तो 4000 रुपए का फाइन लगता है.

गुप्ता अन्ना नाम के यूज़र के ट्वीट पर जवाब देते हुए मुंबई पुलिस ने लिखा कि मामला ट्रैफिक पुलिस को सौंप दिया गया है. हालांकि उस ट्विटर यूज़र का ये आरोप गलत है. आज तक डॉट कॉम ने रणवीर के कार की इंश्योरेंस कॉपी हासिल की है. इसमें साफ नज़र आ रहा है कि उनकी कार का इंश्योरेंस एक दम अप टु डेट है. 2 जुलाई, 2022 को इंश्योरेंस लिया गया था, जो कि 1 जुलाई, 2023 तक वैलिड है.

रणवीर सिंह की कार की इंश्योरेंस की कॉपी, जो आज तक ने हासिल की.

पिछले दिनों रणवीर अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर चर्चा में थे. उनके खिलाफ कोर्ट केस वगैरह हो गया था. अब भी उसकी जांच चल रही है. रणवीर आने वाले दिनों में दो फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं. पहली है रोहित शेट्टी डायरेक्टेड 'सर्कस'. जो कि क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. और दूसरी फिल्म है करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'. इसमें रणवीर, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, शबाना आज़मी और जया बच्चन जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. खबर ये भी है कि रणवीर भंसाली की 'बैजू बावरा' में रणबीर कपूर के साथ काम कर सकते हैं. इसके अलावा वो दिग्गज तमिल फिल्ममेकर शंकर के साथ 'अन्नियन' (अपरिचित) की हिंदी रीमेक में भी नज़र आने वाले हैं. इसमें रणवीर के साथ कियारा आडवाणी दिखाई देंगी. 

वीडियो देखें: रणवीर सिंह की इन फोटोज ने इंटरनेट पर कोहराम क्यों मचा दिया?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement