The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ranbir Kapoor Yash Ramayana to be made on budget of 4000 Crores, reveals Namit Malhotra

ना 800 करोड़, ना 1600, 'रामायण' का बजट होगा: 400000000000 रुपये

इस बजट का खुलासा खुद 'रामायण' के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने किया है.

Advertisement
namit malhotra, ramayana, ranbir kapoor, yash,
फिल्म का ये बजट इसके दोनों पार्ट्स में डिवाइड होगा.
pic
शुभांजल
15 जुलाई 2025 (Published: 01:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Nitesh Tiwari की Ramayana लोगों की उम्मीदों से भी कहीं बड़े स्केल पर बनने जा रही है. शुरुआत में खबर आई थी कि मेकर्स ने इसके लिए 835 करोड़ रुपये का बजट तय किया है. फिर कहा गया कि इसका बजट 1600 करोड़ रुपये का होगा. मगर फिल्म के प्रोड्यूसर Namit Malhotra ने इन सभी अटकलों को एक सिरे से खारिज कर दिया. उनके अनुसार 'रामायण' 1600 करोड़ नहीं बल्कि 4000 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनाई जा रही है.

प्रखर गुप्ता के पॉडकास्ट में नमित ने 'रामायण' से जुड़े कई खुलासे किए. उन्होंने इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया. ये पूछे जाने पर कि फिल्म का बजट कितना होगा, उन्होंने इसे 4 हजार करोड़ से अधिक का बताया. ये बजट इसके दोनों पार्ट्स के लिए तय हुआ है. नमित के अनुसार,

"बजट को लेकर लोग मुझे पागल समझने लगे थे. क्योंकि किसी भी इंडियन फिल्म का बजट इससे दूर-दूर तक मेल नहीं खाता. आसान भाषा में कहूं तो, जब दोनों फिल्मों (पार्ट 1 और पार्ट 2) का काम पूरा हो जाएगा, तब तक इसका कुल बजट लगभग 500 मिलियन डॉलर यानी 4000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा होगा.

नमित ने आगे जोड़ा,

"मैं कहता हूं कि हम दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म बना रहे हैं. एक ऐसी महान कहानी पर, एक ऐसा एपिक जिसे पूरी दुनिया को देखना चाहिए."

नमित ने कहा कि 'रामायण' भारतीय फिल्मों की तुलना में जरूर बड़े भारी-भरकम बजट में बन रही है. मगर हॉलीवुड फिल्मों की तुलना में ये काफी कम पैसे हैं. उनके अनुसार ये एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है जो कम पैसों में बनाया जा रहा है. फिर भी वो इसे पैसों से कहीं ज्यादा जरूरी प्रोजेक्ट बताते हैं. उन्होंने कई दफ़ा इस प्रोजेक्ट को अपने जीवन का सबसे बड़ा अचिवमेंट बताया है. नमित के मुताबिक ‘रामायण’ के जरिए वो दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि भारत के पास कितनी बेहतरीन कहानियां हैं. बता दें कि ‘रामायण’ का पहला पार्ट दिवाली 2026 पर आएगा और दूसरे पार्ट को 2027 में रिलीज़ किया जाएगा.  

वीडियो: रणबीर कपूर स्टारर रामायण में होगा यश का 15 मिनट का कैमियो, करेंगे रावण का रोल

Advertisement