रणबीर-विकी कौशल की भिड़ंत का भयानक सीक्वेंस शूट करेंगे भंसाली, भव्य सेट बनाया गया!
संजय लीला भंसाली, आलिया भट्ट के साथ भी एक इंटेंस सीक्वेंस शूट करने वाले हैं.
.webp?width=210)
Ramayana की शूटिंग के बाद से ही Ranbir Kapoor, Sanjay Leela Bhansali की Love and War में व्यस्त हो गए. इसमें उनके साथ Vicky Kaushal और Alia Bhatt भी नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग पिछले साल नवंबर में शुरू हो गई थी. पिछले 8 महीनों में इसकी 50 परसेंट शूटिंग पूरी हो गई है. खबर है कि भंसाली अगस्त से रणबीर-विकी के बीच का एक बड़ा फेस ऑफ सीक्वेंस शूट करेंगे.
पिंकविला ने सोर्स के हवाले से लिखा,
"संजय लीला भंसाली अगस्त 2025 से रणबीर कपूर और विकी कौशल के बीच कुछ जबरदस्त फेसऑफ सीन शूट करने वाले हैं. उनकी टीम इस वक्त एक काफी बड़ा सेट तैयार करने में लगी है, जहां मॉडर्न जनरेशन के ये दो सबसे दमदार एक्टर्स एक-दूसरे से भिड़ते दिखेंगे. भंसाली ने रणबीर और विकी के बीच डायलॉग से भरे इस ड्रामेटिक सीन को प्लान और डिजाइन करने में काफी वक्त लगाया है."
फिल्म के 100 दिन की शूटिंग पूरी हो चुकी है. 90 दिन का काम अब भी बाकी है. सोर्स के मुताबिक,
"संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग 2025 के आखिर तक पूरी करना चाहते हैं. फिल्म का ज्यादातर हिस्सा मुंबई के अलग-अलग स्टूडियोज में शूट होगा. वहीं, अक्टूबर के बाद टीम यूरोप में भी शूटिंग करेगी. इसके लिए भंसाली हाल ही में लोकेशन देखने के लिए रोम गए थे."
भंसाली और उनकी टीम दो सीक्वेंसेज के बीच फिल्म की एडिटिंग भी करती जा रही है. अभी तक ये अपने तय शेड्यूल पर ही चल रही है. अपनी बाकी फिल्मों की तरह ही भंसाली इसे भी काफी नाप-तौलकर बना रहे हैं. बता दें कि रणबीर और विकी ने इस फिल्म के लिए फिजिकली खुद को काफी ट्रांसफॉर्म किया है. रणबीर ने जहां 12 किलो घटाए हैं. तो वहीं विकी ने 15 किलो तक का वेट लूज किया है. फिलहाल सभी लीड एक्टर्स ब्रेक पर हैं. एक बार वो लौटें तो अगस्त से फिल्म का अगला शेड्यूल कन्टिन्यू हो जाएगा. यदि सब सही रहा, तो मार्च 2025 तक इस फिल्म को रिलीज किया जा सकता है. हालांकि उससे पहले अक्टूबर-नवंबर के बीच भंसाली, आलिया के साथ भी एक हाई एनर्जी सीक्वेंस शूट करेंगे.
वीडियो: रणबीर कपूर के पास धूम 4, लव एंड वॉर और ब्रह्मास्त्र जैसी बड़ी फिल्में आने वाली हैं