इंटरनेट पर तूफान उठाने आ रहा है रणबीर कपूर की 'एनिमल' का टीज़र
'एनिमल' का टीज़र देखकर शाहरुख खान ने इसे साल की सबसे मासी फि्ल्म बता दिया है. रणबीर कपूर और संदीप रेड्डी वांगा की जोड़ी टिकट खिड़की पर आग लगाने वाली है.

सितंबर 2023 का आखिरी हफ्ता फिल्मों के टीज़र से भरा हुआ है. 27 सितंबर को Salman Khan की Tiger 3 से Tiger Ka Message आ रहा है. 28 तारीख को Ranbir Kapoor की Animal का टीज़र आना है. 29 सितंबर को Tiger Shroff की Ganapath की टीज़र रिलीज़ किया जाएगा.
'टाइगर 3' के बारे जनता को कुछ ज़्यादा पता नहीं है. इसलिए एक्साइटमेंट ज़्यादा है. मगर रणबीर की 'एनिमल' किस तरह की फिल्म होने वाली है, उसका पब्लिक को अंदाज़ा लग चुका हैं. क्योंकि जुलाई में फिल्म का एक टीज़र आया था. उसके बाद से लगातार फिल्म से कैरेक्टर्स के पोस्टर बाहर आ रहे हैं. जिसे देखकर पब्लिक फिल्म के टीज़र का बेसब्री से इंतज़ार कर रही है. बताया जा रहा है कि 28 को जो 'एनिमल' का टीज़र आना है वो 2 मिनट 29 सेकंड लंबा होगा. इसमें फिल्म की कहानी के बारे में हमें बुनियादी जानकारी मिलेगी. एक्शन सीक्वेंस पर मेन फोकस रखे जाने की खबरें हैं.
'एनिमल' 2023 की बहुतप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. पहले ये पिक्चर 11 अगस्त को 'गदर 2' के साथ रिलीज़ होने वाली थी. मगर फिल्म की रिलीज़ डेट आगे खिसका दी गई. इसे अच्छा और प्रैक्टिकल फैसला माना गया. क्योंकि 'गदर 2' की जैसी आंधी थी, उसके सामने कोई और फिल्म अपने पूरे पोटेंशियल के साथ परफॉर्म नहीं कर पाती. अब 'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में लगेगी. इसी दिन विकी कौशल की मेघना गुलज़ार डायरेक्टेड 'सैम बहादुर' भी रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.
रणबीर कपूर खुद कई बार कह चुके हैं कि 'एनिमल' उनके करियर की सबसे हिंसक फिल्म है. प्लस इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट कर रहे हैं. उनकी बनाई 'अर्जुन रेड्डी' और उसके हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' ने झामफाड़ कमाई की. हालांकि फिल्म को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. किसी ने कहा कि ये स्त्रीविरोधी सिनेमा है. किसी ने इसे हिंसक फिल्म बताया. एक इंटरव्यू में जब संदीप से इन सब सवालों के जवाब मांगे गए, तो उन्होंने कहा 'कबर सिंह' वॉयलेंट फिल्म नहीं थी. वो अपनी अगली फिल्म में बताएंगे कि वॉयलेंट फिल्म क्या होती है. उनकी वही अगली फिल्म है 'एनिमल'.
कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 'एनिमल' का टीज़र शाहरुख खान ने भी देखा है. जब वो टी-सीरीज़ के ऑफिस गणपति पूजा के लिए पहुंचे थे, तो भूषण कुमार ने उन्हें 'एनिमल' का टीज़र दिखाया. शाहरुख ने उसे बेहद मासी फिल्म करार दिया.
'एनिमल' बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित फिल्म बताई जा रही है. इसमें फैमिली के साथ गैंगस्टर एंगल भी है. साथ में भावनात्मक पक्ष भी मजबूत रखने की कोशिश की गई है. इस फिल्म में रणबीर के कई लुक्स होने वाले हैं. मगर बढ़े बाल और दाढ़ी वाली लुक ने इंटरनेट पर कहर मचाया हुआ है. बताया जा रहा है कि 'पठान', 'जवान' और 'टाइगर 3' के बाद 'एनिमल' वो फिल्म हो सकती है, तो 500 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई करे.
'एनिमल' में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं.
वीडियो: रणबीर कपूर की एनिमल का एक्शन, कोरियन ब्लॉकबस्टर फिल्म ओल्ड बॉय से उठाया हुआ बताया जा रहा है