The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ranbir Kapoor starrer Animal gets A certificate from CBFC directed by Sandeep Reddy Vanga, trailer out tomorrow

रणबीर की 'एनिमल' को खूंखार एक्शन की वजह से मिला A सर्टिफिकेट, कल फटेगा ट्रेलर

Animal को A सर्टिफिकेट मिलने से एक हद तक कमाई प्रभावित होगी. मगर यही चीज़ फिल्म के बारे में कुतूहल भी बढ़ा रही है.

Advertisement
animal, ranbir kapoor,
'एनिमल' का पोस्टर और फिल्म के एक सीन में रणबीर कपूर.
pic
श्वेतांक
22 नवंबर 2023 (Updated: 22 नवंबर 2023, 08:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranbir Kapoor की फिल्म Animal का ट्रेलर कल फटने वाला है. इस फिल्म को लेकर एक ऐसा माहौल बना है, जो शायद ही किसी फिल्म के लिए बना हो. इसमें फिल्म के डायरेक्टर और उनकी पिछली फिल्मों का बड़ा हाथ है. प्लस अब तक 'एनिमल' से मटीरियल बाहर आए हैं, वो इंट्रिगिंग हैं. ट्रेलर बताएगा कि ये बज़ कितना सही था. ख़ैर, 'एनिमल' को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफाई कर दिया है. CBFC ने इस फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया है. जो कि फिल्म की कमाई को एक हद तक प्रभावित करेगा. मगर ये चीज़ फिल्म के बारे में दर्शकों में कुतूहल और बढ़ाएगी.

रणबीर कपूर की 'एनिमल' को A सर्टिफिकेट इसलिए मिला है क्योंकि फिल्म में बहुत खूंखार टाइप का एक्शन है. इसलिए इसे भारत में 18 साल की उम्र से ऊपर के ही लोग देख सकेंगे. इसके अलावा 'एनिमल' रणबीर कपूर के करियर की सबसे लंबी फिल्म है. इसकी लंबाई 3 घंटे 21 मिनट 23 सेकंड है. 23 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जाना है. कुछ लोगों को फिल्म का ट्रेलर दिखाया गया है, जो तारीफ कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को भी सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट ही दिया है. ट्रेलर की लंबाई 3 मिनट 35 सेकंड बताई जा रही है. 

animal, ranbir kapoor,
‘एनिमल’ ट्रेलर की सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेट कॉपी.

'एनिमल' की कहानी एक पिता और बेटे की है. बचपन में बिज़नेस के चक्कर में पिता अपने बेटे से दूर रहे है. मगर इस चीज़ ने बेटे के भीतर अपने पिता के प्रति नाराज़गी की बजाय प्रेम भर दिया. थोड़ा डार्क किस्म का ऑब्सेसिव प्रेम. बेटे के जेहन में क्या है, इसका पिता को कभी पता ही नहीं चल सका. ये समीकरण कैसे वर्क आउट है, उसी की कहानी है 'एनिमल'. इस फिल्म में रणबीर कपूर ने टाइटल कैरेक्टर प्ले किया है. वो एक गैंगस्टर है. उसके क्राइम की दुनिया में उतरने की वजह भी उसके पिता ही हैं. बड़ी जटिल, रॉ और क्रेज़ी कहानी है, जिसका इमोशनल पक्ष बहुत मजबूत है.

'एनिमल' में बॉबी देओल ने नेगेटिव रोल किया है. रणबीर के किरदार की दुश्मनी बॉबी के कैरेक्टर के साथ ही है. मगर इस विवाद की वजह पिता हैं. पहले खबरें थीं कि बॉबी देओल ने फिल्म में नरभक्षी यानी कैनिबल इंसान का रोल किया है. अब खबर आ रही है कि फिल्म में उनके एक भी डायलॉग नहीं होंगे. क्योंकि वो कैरेक्टर बोल नहीं सकता.   

'एनिमल' को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले वो 'अर्जुन रेड्डी' और 'कबीर सिंह' बना चुके हैं. ये उनके करियर की तीसरी और टेक्निकली दूसरी फिल्म है. 'एनिमल' में रणबीर कपूर के सात रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर, अंशुल चौहान और तृप्ति डिमरी जैसे एक्टर्स ने काम किया है. ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. 

Advertisement