The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ramayana: Ranbir Kapoor and Yash will soon start Ramayana part 2 shoot

'रामायण पार्ट 2' का प्री-प्रोडक्शन शुरू, रणबीर और यश जल्द शुरू करेंगे शूट

'रामायण' की डायरेक्शन टीम ने सोशल मीडिया पर दिया 'रामायण पार्ट 2' से जुड़ा बड़ा अपडेट.

Advertisement
Ranbir Kapoor, Ramayana
रणबीर कपूर और यश सहित 'रामायण' की पूरी कास्ट जल्द ही पार्ट 2 की शूटिंग शुरू करेंगे.
pic
अंकिता जोशी
8 अगस्त 2025 (Published: 07:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranbir Kapoor स्टारर Ramayana के दूसरे पार्ट की शूटिंग कब शुरू होगी Ajay Devgn की अगली फिल्म पर क्या अपडेट है Akshay Kumar और Arshad Warsi की Jolly LLB 3 का Teaser कब आएगा Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

# शुरू हुआ 'रामायण पार्ट 2' का प्री-प्रोडक्शन

रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण पार्ट 2' का प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू हो गया है. डायरेक्शन टीम ने X पर एक फोटो पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी. बताया ही जल्द ही पार्ट 2 की शूटिंग शुरू हो जाएगी. रणबीर कपूर और यश सहित पूरी कास्ट आने वाले कुछ समय में सेट पर होगी. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का पहला पार्ट 2026 की दिवाली पर रिलीज़ होगा.

# अगले साल शुरू होगी 'बैटमैन 2' की शूटिंग

मैट रीव्स की 'बैटमैन 2' पर नया अपडेट आया है. दी हॉलीवुड रिपोर्टर की ख़बर के मुताबिक इसकी शूटिंग 2026 की पहली तिमाही में शुरू होगी. रॉबर्ट पैटिन्सन एक बार फिर ब्रूस वेन के किरदार में नज़र आएंगे. मेकर्स इसे 1 अक्टूबर, 2027 को रिलीज़ करना चाहते हैं.

# 19 सितंबर को आएगी अनुराग कश्यप की ‘निशानची’

अनुराग कश्यप की फिल्म 'निशानची' का टीज़र आ गया है. रिलीज़ डेट भी अनाउंस हो गई है. ये 19 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी. फिल्म में ज़ीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे सीज़ंड एक्टर्स के साथ ऐश्वर्य ठाकरे भी हैं जो इस फिल्म से एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं.

# 5 सितंबर को रिलीज़ होगी अनुष्का शेट्टी की ‘घाटी’

अनुष्का शेट्टी की फिल्म 'घाटी' 5 सितंबर को रिलीज़ होगी. हाल ही में इसका ट्रेलर आया, जिसमें वो ज़बरदस्त एक्शन मोड में नज़र आ रही हैं. फिल्म में विक्रम प्रभु भी हैं. इसे कृष जगर्लरमुड़ी ने डायरेक्ट किया है.

# 'जॉली LLB 3' का टीज़र 12 अगस्त को आएगा

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली LLB 3' का टीज़र 12 अगस्त को आएगा. ये साल 2013 की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'जॉली LLB' फ्रैंचाइज़ की तीसरी किश्त है. सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 19 सितंबर को रिलीज़ होगी.

# अजय देवगन की फिल्म में सिद्धांत और मोहित रैना

अजय देवगन नेटफ्लिक्स की एक फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं. टाइटल है 'रामरी'. दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक सिद्धांत चतुर्वेदी और मोहित रैना इसमें लीड होंगे, और धांसू एक्शन करते नज़र आएंगे. ख़बरें हैं कि इस फिल्म से एक फीमेल डायरेक्टर डेब्यू करने जा रही हैं. उनका नाम अभी सामने नहीं आया है.

वीडियो: दी सिनेमा शो: रणबीर कपूर की 'रामायण' पर नमित मल्होत्रा 12000 करोड़ लगाने को तैयार

Advertisement