The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ramayana producer Namit Malhotra is ready to spend 12000 crores on Ranbir kapoor Starrer film

"पूरी शिद्दत से 'रामायण' बनाकर दुनिया को दिखाना चाहता हूं, बजट का तीन गुना पैसा खर्च करने को तैयार हूं"

'रामायण' में नमित मल्होत्रा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते, वो 12000 करोड़ तक खर्च करने को तैयार हैं.

Advertisement
Ranbir Kapoor in Ramayana, Namit Malhotra
नमित मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बन रही 'रामायण' दो हिस्सों में बनेगी.
pic
अंकिता जोशी
5 अगस्त 2025 (Published: 08:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्या Namit Malhotra की Ramayana का बजट 12000 करोड़ है? क्या Ajay Devgn की Son of Sardaar 2 मंडे टेस्ट पास कर पाई? क्या Hrithik Roshan ने Aamir Khan की Dil Chahta Hai और 3 Idiots रिजेक्ट कर दी थी? Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 12000 करोड़ में बनेगी नमित मल्होत्रा की 'रामायण'?

रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' कई कारणों से चर्चा में है. एक वजह इसका 4000 करोड़ का भारी-भरकम बजट भी है. मगर हाल ही में ख़बर आई है नमित मल्होत्रा 'रामायण' पर 12000 करोड़ तक का दांव लगाने को तैयार हैं. ये बात ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा ने फरीदून शहरयार के पॉडकास्ट में बताई. उन्होंने कहा, "मैंने नमित से पूछा कि क्या वाकई 'रामायण' का बजट 4000 करोड़ है? मेरे सवाल से वो दुखी हो गए. बोले - मैं बजट कैल्कुलेट नहीं कर रहा. मैं बस इसे शिद्दत से बनाना चाहता हूं. भारत भी ऐसी कहानी कह सकता है. ऐसी फिल्म बना सकता है. दुनिया को ये दिखाने के लिए मैं कुल बजट का तीन गुना तक लगाने को भी तैयार हूं." कोमल ने ये भी बताया कि AI की मदद से नमित इसे 30 से 50 भाषाओं में रिलीज़ करने वाले हैं.

# मोटो GP रेसर पर फिल्म बना रहे टिमथी और मैन्गोल्ड

'अ कम्प्लीट अननोन' के बाद फिल्ममेकर जेम्स मैन्गोल्ड और टिमथी शालामे एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं. दरअसल मैन्गोल्ड एक मोटो GP रेसर पर फिल्म बना रहे हैं. टाइटल है 'हाई साइड'. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक ये जेमी ऑलिवीरा की अनपब्लिश्ड स्टोरी पर बेस्ड है. टिमथी शालामे फिल्म में लीड रोल करेंगे.

# मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल हुई 'सन ऑफ़ सरदार 2'

'सन ऑफ़ सरदार 2' ने शुरुआत तो औसत की ही थी. मंडे टेस्ट में भी ये बुरी तरह फेल हो गई है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, वीकेंड पर भी ये डबल डिजिट का आंकड़ा नहीं छू सकी. सोमवार को तो इसकी कमाई 2.5 करोड़ रुपये पर ही सिमट गई. अजय देवगन की ये फिल्म 1 अगस्त को रिलीज़ हुई थी.

# 1 मई को रिलीज़ होगी इमरान हाशमी की G2

इमरान हाशमी स्टारर स्पाय थ्रिलर फिल्म G2 का पहला पोस्टर रिलीज़ हुआ है. साथ ही रिलीज़ डेट भी आ गई है. ये 1 मई 2026 को रिलीज़ होगी. इसमें वामिका गब्बी और अदिवी सेश भी लीड रोल्स में हैं. फिल्म को विनय कुमार सिरीगिनीडी ने डायरेक्ट किया है.

# ऋतिक ने रिजेक्ट की थी 'दिल चाहता है', '3 इडियट्स'

साल 2001 की फिल्म 'दिल चाहता है' में जो रोल अक्षय खन्ना ने किया, वो पहले ऋतिक रोशन को ऑफ़र हुआ था. मगर ऋतिक ने इनकार कर दिया. हाल ही में श्रीलंका में 'वॉर 2' के प्रमोशन के दौरान ऋतिक ने ये बात कही. उन्होंने बताया कि उन्हें '3 इडियट्स' भी ऑफ़र हुई थी. मगर उन्होंने इसे भी रिजेक्ट कर दिया. डेक्कन क्रॉनिकल की ख़बर के मुताबिक, ऋतिक ने अपने इन फैसलों पर अफ़सोस जताया. मगर ये भी कहा कि आमिर ही इन फिल्मों के लिए सही चॉइस थे.

# 12 सितंबर को रिलीज़ होगी 'हीर एक्सप्रेस'

'ओ माय गॉड' फेम डायरेक्टर उमेश शुक्ला की फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' की नई रिलीज़ डेट आई है. पहले ये 8 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी. मगर मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया. अब ये फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म में आशुतोष राणा और संजय मिश्रा भी अहम किरदारों में हैं.

वीडियो: रामायण के प्रमोशन पर खर्च होंगे 1300 करोड़

Advertisement