'रामायण' में रावण का रोल यश से पहले ऋतिक को ऑफ़र हुआ था, उन्होंने रिजेक्ट क्यों किया?
ऋतिक रोशन के ना कहने के बाद ये रोल यश के पास पहुंचा और उन्होंने रावण का किरदार निभाने का मौका फटाक से लपक लिया.

Ranbir Kapoor स्टारर Ramayana की चर्चा हर जगह हो रही है. इसका टीज़र भी आ चुका है. फिल्म की भव्यता, इसका म्यूजिक और इसकी कास्ट भी सुर्खियों में है. भगवान राम के किरदार में रणबीर कपूर को और रावण के कैरेक्टर में Yash को देखना रोमांचक होगा. मगर क्या आप जानते हैं कि रावण का रोल यश से पहले Hrithik Roshan को ऑफ़र किया गया था! ऋतिक ने इसके लिए मना कर दिया. क्यों? क्या वजह रही? आइए बताते हैं.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक को ‘रामायण’ की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी. जिस स्केल पर ये फिल्म बनाई जा रही है, वो भी ऋतिक को इस किरदार के लिए हां कहने के लिए मुफ़ीद लगा. मगर पिछली कुछ फिल्मों में इन्टेंस रोल करने के बाद एक बार फिर विलन का किरदार करना उन्हें सही नहीं लगा. वो इतनी जल्दी इस शेड के कैरेक्टर को दोहराना नहीं चाहते थे.
इस रिपोर्ट में बताया गया कि ऋतिक के इस प्रोजेक्ट को ना कहने की वजह पब्लिक सेंटिमेंट भी रहा. सूत्रों के हवाले से लिखी गई ख़बर के मुताबिक,
“ऋतिक को लगा कि उनके फैन्स उनकी हीरो वाली इमेज को पसंद करते हैं. यही इमेज पब्लिक के साथ उनका कनेक्शन बनाती है. इसीलिए नितेश तिवारी के साथ कई बार डिस्कशन के बावजूद ऋतिक ने रावण का किरदार करने से इनकार कर दिया.”
ऋतिक की ‘ना’ ने मेकर्स को पसोपेश में डाल दिया. रावण जैसे मज़बूत और महत्वपूर्ण किरदार में कौन सा चेहरा फिट होगा, ये सवाल बहुत बड़ा था. मेकर्स ऐसा एक्टर चाहते थे, जो इस प्रोजेक्ट की ग्रैंड स्केल को मैच करे. और फिल्म में ऋतिक जैसा स्टार पावर भी ला सके. क्योंकि फिल्म का बजट 835 करोड़ है. हालांकि ये तलाश ज़्यादा दिन नहीं चली. ऋतिक के इनकार के बाद मेकर्स ने रावण के किरदार के लिए यश के पास पहुंचे. और पहले ही नरेशन के बाद ही यश इसके लिए राज़ी हो गए.
‘रामायण’ की कास्ट तगड़ी है. इसमें कई एक्टर्स हैं. रणबीर कपूर राम बने हैं. रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार में दिखाई देंगे. साई पल्लवी सीता बनी हैं. सनी देओल भगवान हनुमान का पात्र कर रहे हैं. इंद्र का कैरेक्टर कुणाल कपूर निभा रहे हैं. शूर्पनखा रकुलप्रीत और शूर्पनखा के पति यानी दैत्य विद्युतजिव्हा का रोल विवेक ओबेरॉय कर रहे हैं. अरुण गोविल जो रामानंद सागर की रामायण में राम बनकर मशहूर हुए, वो इसमें दशरथ के किरदार में नज़र आएंगे. काजल अग्रवाल, शीबा चड्ढा और लारा दता भी फिल्म में ज़रूरी किरदारों में है. 'रामायण' दो हिस्सों में रिलीज़ की जाएगी. पहला भाग 2026 की दिवाली और दूसरा 2027 की दिवाली पर रिलीज़ किया जाएगा.
वीडियो: दी सिनेमा शो: नितेश तिवारी और रणबीर कपूर की 'रामायण' में यश को एक्शन करवाएंगे 'मैड मैक्स' वाले गाय नॉरेस