सलमान खान की फिल्म में कैमियो करेंगे रामचरण?
आर. माधवन ने बताया कि रॉकेट्री मूवी में काम करने के लिए शाहरुख और सूर्या ने कोई फीस नहीं ली है.

आज नीचे सिनेमा अपडेट्स में पढ़िए कंगना रनौत की धाकड़ ओटीटी पर कब रिलीज़ हो ही है? पंचायत वाले जितेन्द्र कुमार की फिल्म जादूगर का ट्रेलर कैसा है और सलमान खान की फिल्म में रामचरण कैमियो रोल करेंगे.
# 'थॉर लव एंड थंडर' का प्रोमो- वीडियो आया
मार्वल स्टूडियो की फिल्म 'थॉर लव एंड थंडर' का प्रोमो-वीडियो रिलीज़ हुआ. जिसमें क्रिस हैम्सवर्थ के साथ क्रिस प्रैट भी नज़र आ रहे हैं. मूवी 07 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# ज़ी 5 पर रिलीज़ होगी कंगना की 'धाकड़'
कंगना रनौत की 'धाकड़' थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रही है. इसे 01 जुलाई से ज़ी 5 पर देखा जा सकेगा.
# दिनेश विजन की फिल्म में दिखेंगे अक्षय
अक्षय कुमार, दिनेश विजन की अगली फिल्म में नज़र आ सकते हैं. रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड इस कहानी में अक्षय, एयरफोर्स ऑफिसर का रोल प्ले करेंगे. मूवी का टाइटल फिलहाल तय नहीं किया गया है.
# सलमान की फिल्म में कैमियो करेंगे राम चरण?
सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में RRR वाले रामचरण दिखाई दे सकते हैं. रिसेंटली हैदराबाद में शूटिंग के दौरान रामचरण को 'कभी ईद कभी दिवाली' के सेट पर स्पॉट किया गया. जिसके बाद से खबर आई कि रामचरण फिल्म में कैमियो करेंगे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक रामचरण, इस फिल्म में सलमान के साथ एक डांस वीडियो में दिखाई देंगे. सलमान भी रामचरण के पिता चिरंजीवी की अपकमिंग फिल्म 'गॉड फादर' में कैमियो करते दिखाई देंगे.
# लंदन फिल्म फेस्ट में दिखाई जाएगी 'दोबारा'
तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप की फिल्म 'दोबारा', 19 अगस्त को रिलीज़ होनी है. मगर उससे पहले इसे 23 जून को लंदन फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया जाएगा. ये साल 2018 में आई स्पैनिश फिल्म 'मिराज' का हिंदी अडैप्टेशन है.
# जितेन्द्र कुमार की मूवी 'जादूगर' का ट्रेलर आया
'पंचायत' फेम एक्टर जितेन्द्र कुमार की फिल्म 'जादूगर' का ट्रेलर आ गया. कहानी मोहल्ले में होने वाले फुटबॉल टूर्नामेंट की होगी. मोहल्ले की फुटबॉल टीम के कोच होंगे जावेद जाफरी.
फिल्म 15 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी.
# शाहरुख-सूर्या ने 'रॉकेट्री' के लिए नहीं ली फीस
एक्टर आर. माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' में शाहरुख खान और सूर्या का कैमियो होगा. माधवन ने रिसेंटली एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शाहरुख और सूर्या ने इस रोल के लिए कोई फीस चार्ज नहीं की. ये फिल्म 01 जुलाई को रिलीज़ होगी.