The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rajpal Yadav snatches phone of journalist who asks him about a video of diwali apology

पत्रकार के सवाल पर भड़के राजपाल यादव, कैमरा छीना

Rajpal Yadav ने दिवाली से कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था. उसके लिए भी उनकी बहुत ज़्यादा ट्रोलिंग हुई थी.

Advertisement
raj pal yadav
राजपाल रिसेंटली 'भूल भलैया 3' में दिखाई दिए हैं.
pic
मेघना
3 नवंबर 2024 (Published: 02:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिवाली से ठीक पहले Rajpal Yadav का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वो दिवाली पर पटाखे ना जलाने की अपील कर रहे थे. कहा जा रहा है कि उसी वीडियो में अपील के बाद वो बिरयानी खाते दिख रहे थे. बाद में जब जनता उनके इस वीडियो पर भड़की तो राजपाल ने माफी मांगी और वीडियो डिलीट कर दिया. अब उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो पत्रकार के सवाल पर भड़क गए हैं. यहां तक की पत्रकार का कैमरा तक नोंच डाला है.

सोशल मीडिया पर राजपाल का 10 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो राह है. जिसमें राजपाल अपने दो साथियों के बीच बैठे पत्रकारों से बात कर रहे हैं. एक पत्रकार सवाल करता है,

"जी भैया, बताइये आने वाली फिल्म कौन सी है और कौन सी फिल्म अभी आ चुकी है?"

जवाब में राजपाल कहते हैं,

"हर डेढ़ महीने में एक फिल्म देखने को मिलेगी."

इसी के बाद पत्रकार दूसरा सवाल पूछता है,

"दीपावली से पहले आपका एक बयान आया था, जिसमें..."

इससे पहले की पत्रकार अपना सवाल पूरा कर पाता. 10 सेकंड का ये वीडियो यहीं रुक जाता है. लेकिन कैमरा बंद होने से पहले राजपाल का रिएक्शन रिकॉर्ड हो जाता है. सवाल सुनते ही राजपाल गुस्सा जाते हैं और कैमरे पर लपक पड़ते हैं. आप ये वीडियो पहले देखिए…

राजपाल का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राजपाल को अब इस वीडियो के लिए ट्रोल किया जा रहा है. लोग कह रहे हैं सबको हंसाने वाले राजपाल खुद भड़क रहे हैं. दिवाली पर पटाखे ना जलाने की नसीहत वाले वीडियो के बाद भी उन्हें इसी तरह ट्रोल किया गया था. बाद में राजपाल ने अपने इस वीडियो के लिए माफी भी मांगी थी. उन्होंने एक वीडियो शेयर करके लिखा था,

''मैं दिल से माफी मांगता हूं. मेरा मकसद दिवाली की खुशियों को कम करना नहीं था. दिवाली हमारे लिए खुशियां और रोशनी का पर्व है और इसे सबके लिए खूबसूरत बनाना ही हमारा असली त्यौहार है. आप सबको ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार. चलिए मिलकर इस दिवाली को खास बनाते हैं.''

ख़ैर, इन दिनों राजपाल यादव, कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नज़र आ रहे हैं. उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में वरुण धवन की 'बेबी जॉन' और नाना पाटेकर की 'वनवास' का नाम शामिल है. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: उर्फी जावेद को राजपाल यादव के लुक पर मिली धमकी, 'छोटा पंडित' बनने पर क्यों मचा बवाल?

Advertisement