The Lallantop
Advertisement

पत्नी का निधन हुआ, उसका अंतिम संस्कार किया और दूसरे दिन प्ले करने पहुंच गए राजपाल यादव

लल्लनटॉप के इंटरव्यू में उन्होंने दूसरी पत्नी से मुलाक़ात के बारे में भी बताया.

Advertisement
Rajpal Yadav
राजपाल के परिवार ने बेटी को कभी उसकी मां की कमी नहीं महसूस होने दी
pic
गरिमा बुधानी
27 जून 2023 (Updated: 27 जून 2023, 07:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजपाल यादव की कमाल की कॉमिक टाइमिंग से तो हम सब वाकिफ हैं, लेकिन एक परफ़ॉर्मर की रियल लाइफ और रील लाइफ की टाइमिंग भी उतनी ही कमाल रहे, ये ज़रूरी नहीं. राजपाल यादव के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. उनकी पहली पत्नी का प्रसव के दौरान देहांत हो गया. उन समय राजपाल एक नाटक पर काम कर रहे थेे. जिसका नाम था 'अंधेर नगरी चौपट राजा'. आगे चलकर राजपाल ने गुजराती मूल की कनाडा में रहने वाली लड़की राधा से शादी की. लल्लनटॉप के ख़ास शो 'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' में आये राजपाल यादव से जब उस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया,

कम उम्र में ही मेरी ऑर्डीनेंस क्लोथिंग फैक्ट्री में नौकरी लग गई थी. ये बात गांव में चर्चा का विषय बन गई. उस समय लड़के की नौकरी लगते ही शादी कर दिया करते थे. पिता जी ने मेरी भी शादी करवा दी. शादी के एक साल बाद 1991 में बिटिया का जन्म हुआ और उसके 15 मिनट बाद ही मेरी पत्नी की मृत्यु हो गई. उस वक़्त मैं शाहजहांपुर में ही था. मुझे वाइफ ने बताया था कि अभी डॉक्टर ने डिलीवरी के लिए 7 दिन दिए हैं.  मुझे अगले दिन पत्नी से मिलना था लेकिन उस दिन मैं उसे कंधे पर लेकर जा रहा था. मेरे सामने एक छोटी बच्ची थी. मेरी आंखे ही बंद हो गईं. कुछ समझ नहीं आ रहा था. 

राजपाल ने अपने परिवार को शुक्रिया कहते हुए आगे कहा,

मेरे परिवार ने बेटी को कभी उसकी मां की कमी नहीं महसूस होने दी. उसको बहुत लाड़-प्यार में पाला. पत्नी की मृत्यु के बाद मैंने एक्टिंग की ट्रेनिंग ली. टेलीविजन वगैरह में काम किया. 2000 में 'जंगल' आई. उस समय मैं 30 साल का था और सेटल होने लगा था. एक शूट के दौरान कनाडा में मुझे राधा मिली. हमने एक साल एक-दूसरे को डेट किया और फिर 2003 में शादी की. 

राजपाल के बारे में शाहजहांपुर में उनके थिएटर गुरु ज़रीब मलिक बताते हैं, 

शुरू में राजपाल बैकस्टेज और दरी बिछाने जैसे काम करते थे. वो शुरू से ही बहुत जुझारू थे. कभी कोई काम कहो, तुरंत हाज़िर. वे मेरे प्रिय शिष्यों में से एक है.

उन्होंने राजपाल के समर्पण का किस्सा सुनाते हुए कहा,

भारत भवन भोपाल से विभा मिश्रा शाहजहांपुर एनएसडी की तरफ से वर्कशॉप कराने आईं. इसी के तहत 'अंधेर नगरी चौपट राजा' प्ले हो रहा था. इसमें कृष्ण श्रीवास्तव राजा बने थे. राजपाल को गोवर्धन का रोल मिला था. फाइनल शो के दो दिन बचे थे. इसी वक़्त उनकी पहली पत्नी बेटी को जन्म देते समय गुज़र गईं. राजपाल उस वक़्त शाहजहांपुर में थे. वो डरते-डरते आए और पूरी बात बताई. मैं सोच रहा था कि अब प्ले का क्या होगा? पर राजपाल का डेडिकेशन लेवल ऐसा था कि अपने गांव गए, पत्नी का दाहसंस्कार किया और दूसरे दिन सुबह मुंडे हुए सिर के साथ वापस हाज़िर हो गए. चूंकि सिर पर बाल नहीं थे, तो ये उनके कैरेक्टर को और ज़्यादा सूट कर रहा था. शो शाहजहांपुर में हिट हो गया. यहीं से उन्होंने ठान लिया कि अब ऐक्टिंग में जाना है.

राजपाल यादव के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो वो ‘हेरा फेरी 3’ और ‘ड्रीम गर्ल’ 2 में नज़र आने वाले हैं. 

वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: राजपाल यादव ने राजनीतिक पार्टी क्यों बनाई? ढोल-2 फिल्म, शाहरुख-सलमान के साथ काम करने पर ये बताया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement