The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rajkumar Hirani to showcase Shahrukh Khan starrer Dunki at Shanghai Film festival

शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंची शाहरुख़ खान की 'डंकी'

फिल्म फेस्टिवल में 'डंकी' को तीन दिन स्क्रीन किया जाएगा. पहली स्क्रीनिंग 15 जून को हुई.

Advertisement
Shahrukh khan
'डंकी' की अगली स्क्रीनिंग 18 और 20 जून को होगी.
pic
गरिमा बुधानी
17 जून 2024 (Published: 05:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'डेडपूल एंड वुल्वरीन' की चीन में रिलीज़ डेट्स से लेकर बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान और अल्लू अर्जुन की टक्कर तक. सिनेमा जगत की तमाम खबरें आपको यहां मिल जाएंगी. 

1. 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' चीन में 26 जुलाई को रिलीज़ होगी

रायन रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' 26 जुलाई को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म चीन में कुछ सेंसरशिप कट्स के साथ रिलीज़ की जाएगी. 'डेडपूल पार्ट 1' चीन में रिलीज़ नहीं हुई थी. जबकि 'डेडपूल 2' एकदम नए अवतार और नए नाम के साथ चीन में रिलीज़ हुई थी.

2. 'हाउस ऑफ़ द ड्रैगन' का दूसरा सीज़न रिलीज़ हुआ

'हाउस ऑफ़ द ड्रैगन' का दूसरा सीज़न ओटीटी पर स्ट्रीम होने लगा है. ये HBO मैक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल है. भारत में इसे जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि जियो सिनेमा पर एपिसोड्स की लंबाई कम करके दिखाई जा रही है. क्योंकि एपिसोड के कुछ हिस्से सेंसर कर दिए गए हैं.  

3. कल आएगा अक्षय कुमार की 'सरफिरा' का ट्रेलर

अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' का ट्रेलर कल यानी 18 जून को रिलीज़ होगा. ये सुधा कोंगारा की तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' का हिंदी रीमेक है. फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. अक्षय के साथ फिल्म में परेश रावल, राधिका मदान जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे.

4. बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान-अल्लू अर्जुन की टक्कर?

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' पहले 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी. पिंकविला में छपी खबर के मुताबिक़, 'पुष्पा 2' की रिलीज़ डेट पोस्टपोन हो गई है. अब ये फिल्म दिसंबर में रिलीज़ होगी. दिसंबर में ही आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' भी रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. टेंटेटिव रिलीज़ डेट 20 दिसंबर बताई जा रही है. अगर 'पुष्पा 2' भी दिसंबर में आती है, तो इसकी सीधी टक्कर आमिर खान की कमबैक फिल्म से हो सकती है.

5. 'शर्मा जी की बेटी' की रिलीज़ डेट आ गई है

ताहिरा कश्यप खुराना की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'शर्मा जी की बेटी' 28 जून से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. फिल्म में दिव्या दत्ता, साक्षी तंवर, सैयामी खेर जैसे कलाकार लीड रोल में नज़र आएंगे. 'शर्मा जी की बेटी' तीन अलग-अलग महिलाओं के स्ट्रगल की कहानी है.

6. शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'डंकी'

शाहरुख़ खान की फिल्म 'डंकी' शंघाई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा रही है. इस फिल्म को तीन दिन स्क्रीन किया जाएगा. पहली स्क्रीनिंग 15 जून को हुई. बाकी दो स्क्रीनिंग 18 और 20 जून को होगी. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: Shahrukh Khan की Dunki ने नेटफ्लिक्स पर कितने रिकॉर्ड्स तोड़े?

Advertisement