'कुली' के 50 हजार टिकट हर घंटे बिक रहे, पहले दिन कमाएगी 140 करोड़?
अडवांस बुकिंग में 'कुली' का माहौल देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स कह रहे कि ये रजनीकांत की सबसे बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ देगी.
.webp?width=210)
Rajinikanth की Coolie को लेकर ट्रेड एक्सपर्ट्स का क्या प्रेडिक्शन है? Ranbir Kapoor की Ramayana का ओपनिंग सीन क्या होगा? Sunny Deol की Border 2 पर क्या अपडेट है? Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :
# रजनीकांत की 'कुली' पहले दिन कमाएगी 140 करोड़?
अमेरिका में धुआंधार कमाई के बाद 8 अगस्त को केरल में भी 'कुली' की एडवांस बुकिंग शुरू हुई. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती तीन घंटों में ही इसने दो करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया. बुक माय शो के अनुसार केरल में हर घंटे 'कुली' के 50 हजार टिकट बिक रहे हैं. इन आंकड़ों से अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यकीनन ये रजनीकांत की सबसे कमाऊ फिल्म 'जेलर' से ज्यादा कमाई करेगी. केरल के बाद तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी रजनीकांत का स्टार पावर इसी तरह चलने की उम्मीदें हैं. हिंदी बेल्ट में 'वॉर 2' एक मज़बूत कॉम्पीटिटर ज़रूर है. मगर एडवांस बुकिंग में 'कुली' की परफॉर्मेंस देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि पहले दिन ये 140 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करेगी.
# पियर्स ब्रॉस्नन की डिटेक्टिव फिल्म का ट्रेलर आया
जेम्स बॉन्ड फेम एक्टर पियर्स ब्रॉस्नन स्टारर फिल्म 'दी थर्सडे मर्डर क्लब' का ट्रेलर आ गया है. ये रिचर्ड ओस्मान की इसी नाम की किताब पर बेस्ड है. फिल्म में हेलेन मिरेन और पियर्स ब्रॉस्नन डिटेक्टिव्स के किरदार में नज़र आएंगे. फिल्म नेटफ्लिक्स पर 28 अगस्त को रिलीज़ होगी.
# चेतन हंसराज के सीन से होगी 'रामायण' की शुरुआत
'रामायण' में रावण के नाना सुमाली का किरदार चेतन हंसराज ने निभाया है. मिनट्स ऑफ़ मसाला से बातचीत में उन्होंने बताया कि फिल्म की शुरुआत उन्हीं के सीन से होगी. ये सीन पूरी कहानी की नींव की तरह है. उन्होंने कहा, "इंटरनेशनल क्रू भी इस फिल्म की स्केल देखकर हैरान है. मैंने उन्हें कहते सुना है, कि ये अलग ही लेवल का प्रोजेक्ट है."
# TIFF में पहली बार इंडियन वेब सीरीज़ का प्रीमियर
हंसल मेहता की वेब सीरीज़ 'गांधी' का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा. ये पहली भारतीय वेब सीरीज़ है, जिसका प्रीमियर TIFF में होगा. रामचंद्र गुहा की दो किताबों पर बनी इस सीरीज़ में प्रतीक गांधी लीड रोल में हैं. इसे हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है.
# 15 अगस्त को आएगा 'बॉर्डर 2' का पहला टीज़र
सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' का पहला टीज़र 15 अगस्त को आएगा. ये डेट अनाउंसमेंट टीज़र होगा. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 70 सेकेंड के इस टीज़र को सेंसर बोर्ड ने U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है. ये टीज़र 'वॉर 2' के साथ थिएटर्स में दिखाया जाएगा. 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को रिलीज़ होगी.
# नानी-राघव जुयाल की 'दी पैरेडाइज़' का पोस्टर आया
तेलुगु एक्टर नानी की फिल्म 'दी पैरेडाइज़' का नया पोस्टर आया है. इसमें नानी बेहद इंटेंस लुक में नज़र आ रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 8 अगस्त शाम 5 बजे फिल्म का दूसरा पोस्टर भी रिलीज़ किया जाएगा. श्रीकांत ओडेला के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में राघव जुयाल भी अहम किरदार में हैं. फिल्म 26 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी.
वीडियो: "वॉर 2'' बनाम ''कुली'': इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस का सबसे बड़ा टकराव