The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rajinikanth Lokesh Kanagaraj Coolie Collection Film grosses 119 crores in 2 days

रजनीकांत की 'कुली' की कमाई दूसरे दिन धम से आ गिरी!

मेकर्स ने हिन्दी मार्केट को टारगेट करने के लिए आमिर खान को कास्ट किया था. लेकिन उससे ज़्यादा फायदा होता हुआ नहीं दिख रहा.

Advertisement
coolie collection, rajinikanth, lokesh kanagaraj
'कुली' की रिलीज़ से पहले अच्छी हाइप बनी हुई थी.
pic
यमन
16 अगस्त 2025 (Published: 03:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rajinikanth ने इंडियन सिनेमा में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं. हाल ही में उनकी फिल्म Coolie रिलीज़ हुई है. ‘कुली’ को इसी तरह से मार्केट किया गया कि ये रजनीकांत के 50 साल लंबे करियर का जश्न मनाती है. यही वजह है कि फिल्म आने से पहले ही हाइप बनने लगी. 14 अगस्त को फिल्म सिनेमाघरों में खुली. कई शहरों में सुबह छह बजे के शो हाउसफुल चले. लोग ढोल-डमरू लेकर थिएटर्स के बाहर पहुंच गए. इस फिल्म की रिलीज़ को किसी त्योहार की तरह मनाया गया. यही कारण है कि अच्छे रिव्यूज़ ना मिलने के बावजूद ‘कुली’ को मज़बूत ओपनिंग मिली. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म को इंडिया में 65 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली. हालांकि दूसरे दिन इस नंबर में ड्रॉप देखने को मिला. पहले दिन के मुकाबले फिल्म की कमाई 15% गिर गई. फिल्म ने दूसरे दिन 54.75 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की.

फिल्म ने दूसरे दिन किस भाषा के मार्केट से कितना कमाया, उसका ब्रेकडाउन आप नीचे देख सकते हैं:

तमिल – 34.45 करोड़ रुपये
तेलुगु – 13.5 करोड़ रुपये 
हिन्दी – 6.3 करोड़ रुपये 
कन्नड़ा - 0.5 करोड़ रुपये

‘कुली’ की कमाई सिर्फ इंडिया में ही नहीं गिरी. बॉलीवुड हंगामा की मानें तो फिल्म के ग्लोबल कलेक्शन में भी भारी गिरावट देखने को मिली. फिल्म ने पहले दिन 151 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. हालांकि दूसरे दिन ये आंकड़ा गिरकर 90 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा. फिल्म ने पहले दो दिनों में इंडिया से 119 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं दुनियाभर में 240 करोड़ रुपये की कमाई की. अनुमान लगाया जा रहा है कि वीकेंड खत्म होने तक ये 375 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी होगी. हालांकि पूरी तस्वीर वीकेंड खत्म होने पर ही साफ होगी.

बाकी ‘कुली’ की बात करें तो इसे लोकेश कनगराज ने बनाया है. ये उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. मगर ओपनिंग के मामले में ये उनकी पिछली फिल्म ‘लियो’ से पिछड़ गई. दूसरी ओर ‘कुली’, रजनीकांत के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई. इससे पहले ये रिकॉर्ड साल 2023 में आई ‘जेलर’ के नाम था. लेकिन ‘कुली’ उससे भी आगे निकल गई. ‘कुली’ के मेकर्स चाहते थे कि इसे प्योर पैन-इंडिया फिल्म बनाया जाए. इसी के चलते अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्रीज़ के स्टार्स को साथ लाया गया. कन्नड़ा फिल्म इंडस्ट्री से उपेन्द्र, तेलुगु इंडस्ट्री से नागार्जुन और मलयालम इंडस्ट्री से सौबिन शाहिर फिल्म का हिस्सा थे. हिन्दी पट्टी को टारगेट करने के लिए आमिर खान को फिल्म से जोड़ा गया. वो बात अलग है कि उनके कैमियो से माहौल नहीं बन पाया. लोग लिख रहे हैं कि उनका कैमियो लिखने पर मेहनत नहीं की गई. मेकर्स बस स्टार के नाम पर लोगों को खींचना चाहते थे.                        

वीडियो: रजनीकांत की ‘कुली’ ने रिलीज़ से पहले ही किया 100 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री

Advertisement