रजनीकांत की फिल्म 'काला' ऑनलाइन लीक हो गई है!
जिस टॉरेंट वेबसाइट ने ऐसा किया है उससे साउथ के कई स्टार परेशान हैं.
Advertisement

काला. क्या रे!

तमिल रॉकर्स पर 'काला' के उपलब्ध प्रिंट.
जैसे ही 'काला' के प्रिंट के लीक होने की बात आई, ट्विटर पर रजनीकांत के फैन नाराज हो गए. कइयों ने इस पाइरेटेड कॉपी को रोकने के लिए रजनीकांत, तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल और नादिगर संगम (साउथ इंडियन आर्टिस्ट एसोसिएशन) के जनरल सेक्रेटरी विशाल को टैग करके ट्वीट किए. विशाल तो पहले ही तमिल रॉकर्स के पीछे पड़े हुए हैं. उन्होंने इसे चलाने वालों को गिरफ्तार भी करवा दिया था. हालांकि टॉरेंट्स साइट्स वो फैंटम है जिसे रोक पाना अब तक दुनिया भर में असंभव ही रहा है.
फैन्स ने ट्विटर पर लिखा कि इन पाइरेसी करने वालों के खिलाफ स्टार लोग क्या करने वाले हैं? कुछ ने लिखा इस लिंक को ब्लॉक करवाओ, कुछ ने कहा इनको अरेस्ट करवाओ. सिंगापुर में 'काला' का प्रीमियर हुआ तो एक आदमी ने शुरुआती फिल्म को फेसबुक लाइव के जरिए लीक कर दिया था. एक्टर विशाल ने अपने ट्वीट के जरिए बताया कि कम से कम इस वाले मामले में तो कुछ हुआ है. उन्होंने बताया कि फेसबुक लाइव से फिल्म दिखाने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है.
On the job @Dhananjayang
— Vishal (@VishalKOfficial) June 6, 2018
sir. He has been arrested. Took it from Cathay Singapore.
तमिल रॉकर्स ने ये पहली बार नहीं किया है. रजनीकांत और डायरेक्टर पा. रंजीत की पिछली फिल्म 'कबाली' के वक़्त भी ये हुआ था. 'बाहुबली' और 'प्रेमम' जैसी फिल्में भी रही हैं जो ऑनलाइन यूं अपलोड की गई थीं.
Also Read:रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ का टीज़र आ गया है : रणवीर सिंह का डायलॉग लीक
अक्षय कुमार की बोली ये बात अजय देवगन को बहुत परेशान कर देगी
‘कृष’ 4 और 5 को बनाने को लेकर राकेश रोशन ने जो सोच लगाई है वो रिकॉर्ड तोड़ सकती है!
सत्यजीत राय के 32 किस्से : इनकी फ़िल्में नहीं देखी मतलब चांद और सूरज नहीं देखे
कैसे अनुपम खेर ने डायरेक्टर को धोखेबाज़, झूठा बोलकर अपने करियर की बेस्ट फिल्म हासिल की?
शाहरुख खान की इस टी-शर्ट की कीमत जानकर चक्कर खा जाओगे
बाहुबली-2 का ये कॉमिक एक्टर विदेश में इतना फेमस हो गया है कि साउथ में कॉमेडियन जलेंगे!
जिस फिल्म के लिए पापा सैफ अली खान खुश हुए, उसी ने बेटी सारा को हाईकोर्ट पहुंचा दिया!