राजस्थान टूरिज्म का नया लोगो देखो,जाने क्या दिख जाए
चढ़ी हुई मूंछे नजर आते हैं, और दो भौंहे, पर हैं नहीं.
Advertisement

फोटो - thelallantop
राजस्थान टूरिज्म वालों ने आज अपनी वेबसाइट पर ये फोटो लगाई है. ये राजस्थान टूरिज्म का नया लोगो है. और सच कहें गजब है. दो चिड़िया उड़ रही हैं. दो ऊंट हैं. लेकिन लगता है किसी राजस्थानी की मूंछें और आंखें नजर आ रही हैं. बड़ी सिंपल सी फोटो है पर तसल्ली से देखो तो आहो! और जो लिखा है वो भी एकदम सही है. 'जाने क्या दिख जाए'
https://twitter.com/my_rajasthan/status/687977424542412801
हम तो इत्ता देख कर ही बमबम हो गए थे, पर असल चीज तो अभी बाकी थी. साइट पर गए तो ये वीडियो दिखा. रेत का खेला देखिए जाने क्या दिख जाए.
https://www.youtube.com/watch?v=8wpL3RtHAAc