The Lallantop
Advertisement

'छेल्लो शो' को ऑस्कर में भेजे जाने पर बोले राजामौली- 'RRR के चासेंज़ ज़्यादा थे'

राजामौली ने कहा कि RRR को ऑस्कर में न भेजना बहुत निराश करने वाली बात है. मगर वो उस तरह इंसान नहीं हैं.

Advertisement
rrr, ss rajamouli, chhello show
RRR के डायरेक्टर राजामौली. दूसरी तरफ फिल्म का एक सीन.
font-size
Small
Medium
Large
19 जनवरी 2023 (Updated: 19 जनवरी 2023, 18:50 IST)
Updated: 19 जनवरी 2023 18:50 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Chhello Show/The Last Film Show को इंडिया की ओर से Oscars में ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेजा गया है. बड़ी बातें हुई कि RRR क्यों नहीं भेजी गई, जबकि वो विदेशों में भी खूब पसंद की जा रही है. तमाम लोगों ने इस पर अपनी राय व्यक्त की. इसी बीच 'छेल्लो शो' ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट में जगह बना गई. हालिया इंटरव्यू में RRR के डायरेक्टर SS. Rajamouli से इस बारें में पूछा गया. राजामौली का कहना है कि सबको पता है कि RRR के ऑस्कर जीतने के चांसेज़ ज़्यादा थे. मगर वो 'छेल्लो शो' के लिए खुश हैं.

RRR के ऊपर 'छेल्लो शो' को तरजीह दिए जाने के बारे में राजामौली ने अपने हालिया इंटरव्यू में बात की. उन्होंने हॉलीवुड रिपोर्टर से बात करते हुए कहा-

''हां ये निराश करने वाली बात तो है. मगर उस तरह के लोग नहीं हैं, जो बैठकर कुढ़ते रहें कि ये चीज़ क्यों नहीं हुई. जो होना था, वो हो गया. और अब हम उससे आगे भी बढ़ चुके हैं. मगर मैं खुश हूं कि वो (छेल्लो शो) भी एक इंडियन फिल्म है. और उसे ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. मैं उसके लिए बहुत खुश हूं. ज़ाहिर तौर पर सबको था कि RRR के अवॉर्ड जीतने के चांसेज़ कहीं ज़्यादा थे. यहां (अमेरिका में) सबको लगा कि वाकई RRR के पास बड़ा मौका था. मगर मुझे नहीं पता कि कमिटी (फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडियन) ने कैसे चुना. या कमिटी की क्या गाइडलाइंस होती हैं. जो चीज़ मुझे नहीं पता, उस पर मैं कमेंट नहीं कर सकता.''

राजामौली के बयान से साफ पता चल रहा है कि वो RRR के नहीं चुने जाने से दुखी हैं. हालांकि अब भी RRR के ऑस्कर जीतने की उम्मीद खत्म नहीं हुई है. फिल्म ने रिमाइंडर लिस्ट में जगह बनाई हुई है. अब सबकुछ अकैडमी के मेंबर्स की वोटिंग पर निर्भर करता है कि RRR ऑस्कर की रेस में जगह बना पाती है या नहीं. 24 जनवरी को 95वें अकैडमी अवॉर्ड्स के फाइनल नॉमिनेशन अनाउंस किए जाने हैं. उस दिन काफी हद तक मामला साफ हो जाना चाहिए. कोई फिल्म ऑस्कर की रेस में कैसे पहुंचती है, उसका पूरा प्रोसेस आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं. या इस वीडियो में जान सकते हैं-

RRR ने हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता है. फिल्म के गाने 'नाटु नाटु' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला. और एम.एम. कीरवानी ने ये अवॉर्ड रिहाना, टेलर स्विफ्ट और लेडी गागा जैसे वर्ल्ड फेमस म्यूज़िशियन लोगों को हराकर जीता.

दूसरी तरफ 'छेल्लो शो' ओरिजिनली गुजराती भाषा की फिल्म है. इसे पैन नलिन ने अपने बचपन के अनुभवों से प्रेरित होकर बनाया है. जिसे सेमी-ऑफोबायोग्राफिकल सिनेमा कहते हैं. इसे बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है. अभी हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी. जहां तमाम हॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने ये फिल्म देखी. अब देखना ये होगा कि ऑस्कर में कौन सी फिल्म बाजी मारती है. 

वीडियो: 'RRR' को भारत से ऑस्कर्स में न भेजे जाने पर NTR ने बहुत सटीक जवाब दे दिया

thumbnail

Advertisement

Advertisement