The Lallantop
Advertisement

सात साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे राज एंड डीके

रिपोर्ट्स में बताया गया है, वो दो प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. इनमें से एक वो खुद डायरेक्ट करेंगे.

Advertisement
raj and DK
खबरें हैं कि एक फिल्म 2026 के सेकेंड हाफ तक शुरू हो जाएगी.
pic
गरिमा बुधानी
30 अप्रैल 2025 (Published: 08:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Dhamaal 4 में Ajay Devgn के साथ ईशा गुप्ता, Sitare Zameen Par की ट्रेलर रिलीज़ डेट पोस्टपोन, Imtiaz Ali के साथ फिल्म बनाएंगे मृगदीप सिंह लाम्बा. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'धमाल 4' में अजय देवगन के साथ ईशा गुप्ता

पीपिंगमून ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि अजय देवगन की 'धमाल 4' की कास्ट में ईशा गुप्ता का नाम भी जुड़ गया है. 'टोटल धमाल' में अपने कैमियो वाले किरदार को ही वो इस फिल्म में आगे बढ़ाएंगी. वो अजय देवगन की लव इंटरेस्ट के रोल में होंगी. फ्रैंचाइज़ की चौथी किश्त में रवि किशन भी अहम रोल में होंगे.

# 'सितारे ज़मीन पर' की ट्रेलर रिलीज़ डेट पोस्टपोन

आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. उस से पहले 1 मई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होना था. लेकिन पहलगाम में हुए टेरर अटैक के बाद आमिर ने इसके लॉन्च को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. जल्द ही ट्रेलर रिलीज़ की नई डेट अनाउंस की जाएगी.

# 'वन' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ तमन्ना भाटिया

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'वन' में उनके साथ तमन्ना भाटिया लीड रोल में होंगी. मेकर्स ने फिल्म से उनका मोशन पोस्टर रिलीज़ कर के इस बात की जानकारी दी है. ये एक थ्रिलर फिल्म है. जो एक फोकलोर पर आधारित है. फिल्म को दीपक मिश्रा और अरुणाभ कुमार मिलकर डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म 2026 में रिलीज़ होगी.  

# बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे राज एंड डीके

'द जेंटलमैन' के बाद राज एंड डीके एक बार फिर डायरेक्टर के तौर पर बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से बताया कि वो दो प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. इनमें से एक वो खुद डायरेक्ट करेंगे और दूसरे के लिए किसी और डायरेक्टर को अप्रोच किया जाएगा. अगर सब कुछ सही रहा, तो एक फिल्म 2026 के सेकेंड हाफ तक शुरू हो जाएगी.

# इम्तियाज़ अली के साथ फिल्म बनाएंगे मृगदीप लाम्बा

खबर है कि इम्तियाज़ अली और महावीर जैन मिल कर एक फिल्म प्रोड्यूस करने वाले हैं. इस फिल्म को 'फुकरे' फेम मृगदीप सिंह लाम्बा डायरेक्ट करेंगे. ये फिल्म दोस्ती और दोस्तों के रीयूनियन की कहानी पर आधारित होगी. हालांकि मेकर्स की तरफ से फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

# "इंडस्ट्री बंट गई है, फिल्मों में भेदभाव करती है"

संजय दत्त की फिल्म 'द भूतनी' 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. इसी दिन अजय देवगन की 'रेड 2' भी थिएटर्स में लगने वाली है. 29 मई की 'द भूतनी' का सॉन्ग लॉन्च इवेंट रखा गया था. इस मौके पर संजय दत्त भी मौजूद थे. उन्होंने 'द भूतनी' और 'रेड 2' के बीच हो रहे भेदभाव पर बात करते हुए कहा, "इंडस्ट्री बंट गई है. पहले हम परिवार की तरह रहते थे. आगे चलकर भी रहेंगे. लेकिन अभी थोड़ा भटक गए हैं हम."  
 

वीडियो: रक्त ब्रह्मांड वेब सीरीज़ में ऐसा क्या है जो Raj & DK पर Netflix नाराज हो गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement