सेल्फ आइसोलेशन के बीच अनुपम खेर और सतीश कौशिक की वीडियो चैट देखकर मजा आ जाएगा
उनकी बातें सुनकर आपको अपने दोस्तों की याद आ जाएगी.

अनुपम खेर हाल ही में अमेरिका से भारत लौटे हैं और इस वक्त सेल्फ आइसोलेशन में हैं. मतलब, अपनी मर्जी से घर पर हैं, ताकि कोरोना वायरस से बचाव होता रहे. लेकिन घर पर बैठे रहने पर बोरियत तो होती ही है. इसलिए अनुपम अपने दोस्तों से वीडियो कॉल के जरिये बतिया रहे हैं. उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो फिल्म डायरेक्टर और एक्टर सतीश कौशिक के साथ वीडियो चैट कर रहे हैं.
अनुपम खेर ने ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा,
सोशल डिस्टेंसिंग की परंपरा को जारी रखते हुए अपने पक्के दोस्त सतीश कौशिक के साथ फनी, लेकिन पॉजिटव चैटिंग की. फेसटाइम के जरिए 'दूरियां नजदीकियां बन गईं अजब इत्तेफाक है'. ये फनी चैट देखें और अपने बेस्ट फ्रैंड्स के साथ भी सेफ डिस्टेंस बनाए रखें.
वीडियो में अनुपम खेर सतीश कौशिक से कहते हैं,Keeping the tradition of #socialdistancing I had a funny but a positive chat with my other best buddy @satishkaushik2 through FaceTime. दूरियां नजदीकियां बन गयी अजब इत्तेफाक है.... Watch this fun chat & keep safe distance from your #BestFriends too!! #LoveInTheTimesOfCorona pic.twitter.com/CPQEaPBHv6
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 23, 2020
आपको जलन हो रही है कि मैंने पहले अनिल कपूर के साथ वीडियो बना लिया और वायरल हो गया.सतीश कौशिक कहते हैं कि कोरोना की वजह से पहली बार ऐसा हुआ है कि अनुपम खेर विदेश से आकर सीधे उनके घर नहीं पहुंचे. दोनों शेरो-शायरी कर रहे हैं. गाने गा रहे हैं. एक-दूसरे को चिढ़ा रहे हैं. गप्पें लड़ा रहे हैं.
Thank you dear @AnilKapoor for coming to your house gate and singing our childhood time song to me. Very nice of you. I just know- This too shall pass. Till then. Jai Ho!! #SocialDistancing #AkSeesAk pic.twitter.com/R2XEiKn9xw — Anupam Kher (@AnupamPKher) March 21, 2020
इससे पहले अनुपम खेर अपने पड़ोसी अनिल कपूर के साथ बकैती का वीडियो बना चुके हैं. उस वीडियो में अनुपम खेर अपनी बालकनी में खड़े हैं और अनिल कपूर नीचे अपनी बालकनी में. अनिल अनुपम से पूछते हैं कि वे अमेरिका से कब आए? अनुपम इस सवाल का जवाब देते हैं, लेकिन अनिल को सुनाई नहीं देता. इसके बाद वे अनुपम से कहते हैं कि क्या करूं यार, सुनीता तुम्हें घर में घुसने नहीं देगी. इसके बाद अनिल 'तेरे घर के सामने एक घर बनाऊंगा' गाना गाने लगते हैं.
सतीश कौशिक और अनुपम खेर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैन्स वीडियो को भयंकर तरीके से लाइक औऱ शेयर कर रहे हैं.
Video : कोरोना वायरस पर कार्तिक आर्यन ने अपने फेमस मोनोलॉग का नया वर्जन शेयर किया है