The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Pushpa 2 producer Bunny Vasu addresses rumors of rift between Allu Arjun Sukumar

'पुष्पा 2' के सेट पर अल्लू अर्जुन और सुकुमार के बीच झगड़ा? प्रोड्यूसर ने सामने आकर सच्चाई बता दी

Pushpa 2 के प्रोड्यूसर Bunny Vasu ने बताया कि Sukumar और Allu Arjun के बीच क्या हुआ था?

Advertisement
pushpa 2 sukumar allu arjun
'पुष्पा 2' 06 दिसम्बर 2024 को रिलीज़ होने वाली है.
pic
यमन
20 जुलाई 2024 (Updated: 21 जुलाई 2024, 12:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sukumar और Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2: The Rule साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. फैन्स लंबे समय से फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं. मगर ये लगातार किसी-न-किसी वजह से खिसकती जा रही है. इस डिले के चलते सोशल मीडिया पर एक कहानी चलने लगी. किसी ने लिखा कि सुकुमार और अल्लू अर्जुन के बीच अनबन हो गई है. उसके चलते अल्लू अर्जुन ने अपने बाल कटवा लिए और छुट्टी मनाने निकल पड़े. उनसे नाराज़ होकर सुकुमार भी फिल्म को बीच में छोड़कर छुट्टियों के लिए चले गए. कहा जाने लगा कि ‘पुष्पा 2’ इस वजह से बुरी तरह फंस गई है. लेकिन ये बातें पूरी तरह से बेबुनियादी निकली. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट ने सोर्स के हवाले से इन खबरों को फर्ज़ी बताया था. अब ‘पुष्पा 2’ के प्रोड्यूसर बनी वासु ने भी इस मसले पर बात की है. 

उन्होंने एक इवेंट के दौरान Gulte से बात की थी. बनी का कहना था,      

दरअसल हमें ऐसी अफवाहों पर हंसी आ रही है. लोगों के मन में जो आ रहा है, वो लिखे जा रहे हैं. उन्होंने चीज़ों को पूरी तरह से नेगेटिव ढंग से ले लिया है. 

बनी ने आगे कहा कि फिल्म का कुछ हिस्सा शूट होना बाकी है. उसमें से फहाद फासिल के कुछ सीन भी शूट होने बाकी हैं. उन्होंने आगे जोड़ा, 

अल्लू अर्जुन की बात करूं तो उनका बस 15 दिन का काम बचा है. इसमें एक गाना और फिल्म का क्लाइमैक्स शामिल है. साथ ही हमें फहाद फासिल की डेट भी चाहिए ताकि हम फिल्म को पूरा कर सकें. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सुकुमार पहले एडिटिंग का काम करना चाहते हैं, ताकि उन्हें पता चल जाए कि आगे कुछ और हिस्से शूट करने के लिए बचे हैं या नहीं. 

सुकमर और अल्लू अर्जुन के झगड़े वाली बात को भी उन्होंने निराधार बताया. उनका कहना था,

अगर सुकुमार चाहते हैं कि फिल्म को शूट करने में छह महीने और ले लिए जाएं, तो अल्लू अर्जुन को इससे कोई दिक्कत नहीं होगी. दोनों का रिश्ता ही ऐसा है. उस पर सवाल उठाने की कोई ज़रूरत नहीं.

बता दें कि पहले ‘पुष्पा 2’ 15 अगस्त 2024 को रिलीज़ होने वाली थी. फिर खबर आई कि शूट टाइम पर पूरा नहीं हो पाए. बीच में एडिटर ने भी फिल्म छोड़ दी. दूसरी ओर सुकुमार कुछ हिस्सों से खुश नहीं थे. इसलिए कुछ सीक्वेंस फिर से शूट किए गए. शूटिंग पूरी हो जाने के बाद मेकर्स को पोस्ट-प्रोडक्शन और VFX के काम के लिए भी टाइम चाहिए. यही वजह है कि ‘पुष्पा 2’ की रिलीज़ डेट को 15 अगस्त से खिसकाकर 06 दिसम्बर कर दिया गया है. 
    
        
 

वीडियो: अल्लू अर्जुन एक इवेंट में गए थे, जोश में आकर पुष्पा 2 का डायलोग सुना आए

Advertisement