The Lallantop
Advertisement

क्या महेश बाबू के बाद अल्लू अर्जुन की फिल्म भी करेंगी प्रियंका चोपड़ा?

08 अप्रैल को एक टीज़र के ज़रिए Atlee और Allu Arjun की इस फिल्म को अनाउंस किया जाएगा.

Advertisement
allu arjun, priyanka chopra, atlee film
अगस्त 2025 में ये फिल्म फ्लोर पर जाएगी.
pic
यमन
6 अप्रैल 2025 (Published: 07:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Priyanka Chopra फिलहाल SS Rajamouli और Mahesh Babu की फिल्म SSMB29 पर काम कर रही हैं. कुछ दिन पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है. हाल ही में खबर उड़ी कि इस फिल्म के बाद प्रियंका, Atlee और Allu Arjun वाली फिल्म में भी लीड रोल करने वाली हैं. ये एक साइंस फिक्शन फिल्म बताई जा रही है. मगर अब विपरीत खबर आई है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एटली की फिल्म के मेकर्स ने प्रियंका से कोई बातचीत नहीं की. रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,

प्रियंका चोपड़ा को कभी भी अल्लू अर्जुन वाली फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया गया था. उन्हें सलमान खान और एटली वाली फिल्म के लिए कन्सिडर किया जा रहा था लेकिन अब वो फिल्म नहीं बन रही है. A6 को एक पैरेलल रियलिटी फिल्म की तरह बनाया जा रहा है. यहां अल्लू अर्जुन पहली बार डबल रोल में नज़र आएंगे. एटली इस फिल्म को ग्लोबल ऑडियंस तक लेकर जाना चाहते हैं. इसलिए वो फिल्म के लिए एक अनोखी दुनिया रच रहे हैं. ये फिल्म अगस्त 2025 में फ्लोर पर जा सकती है.

बता दें कि एटली पहले ये फिल्म सलमान खान के साथ बनाने वाले थे. मगर बात नहीं बन पाई. पिछली रिपोर्ट की मानें तो सलमान वाली फिल्म में बदलाव किए गए हैं. उसी को अब अल्लू अर्जुन के साथ बनाया जा रहा है. ‘पुष्पा 2’ के बाद अल्लू अर्जुन टू-हीरो फिल्म नहीं करना चाहते थे. इसलिए पुनर्जन्म वाला ऐंगल निकालकर उसे बदला गया. अब ये भारी VFX से लबरेज़ एक पैरेलल यूनिवर्स एक्शन फिल्म होने वाली है. एटली फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. फिल्म की मास अपील बढ़ाने के लिए अल्लू अर्जुन भी उनके साथ अपने इनपुट साझा कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए तीन एक्ट्रेसेज़ को कास्ट किया जाएगा. मेकर्स का प्लान है कि नॉर्थ और साउथ के एक्टर्स मिलाकर फिल्म की कास्ट तैयार की जाए.

अप्रैल से फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम भी शुरू हो रहा है. इस फिल्म के बाद अल्लू अर्जुन, त्रिविक्रम की फिल्म शुरू करेंगे. उसके अलावा वो संजय लीला भंसाली के साथ भी एक प्रोजेक्ट पर बातचीत कर रहे हैं. मगर अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.     
 

   

वीडियो: डायरेक्टर Atlee ने Allu Arjun के लिए फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट बदल दी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement