The Lallantop
Advertisement

ऋतिक रोशन को 'कृष 4' के लिए हीरोइन मिल गई

Krrish 4 के लिए Hrithik Roshan का विज़न सुनकर Priyanka Chopra फिल्म में काम करने के लिए कतई उत्साहित हैं.

Advertisement
Krrish 4, priyanka chopra
खबर है कि आदित्य चोपड़ा ने प्रियंका को 'कृष 4' के लिए अप्रोच कर दिया है.
pic
मेघना
11 अप्रैल 2025 (Published: 01:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Hrithik Roshan की Krrish 4 का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो गया है. इसे लेकर आय दिन कुछ ना कुछ अपडेट आता रहता है. कभी इसकी कहानी को लेकर तो कभी कास्टिंग को लेकर. पिछले दिनों खबर आई थी कि ऋतिक के डायरेक्शन में बनने वाली 'कृष 4' में 'कोई मिल गया', 'कृष' और 'कृष 3' के स्टार्स कैमियो कर सकते हैं. अब खबर है कि इस फ्रेंचाइज़ की चौथी किश्त में  Priyanka Chopra लीड रोल प्ले करेंगी. वो 'कृष 3' वाले अपने किरदार प्रिया के रोल में लौट सकती हैं. उन्होंने इसकी स्क्रिप्ट भी सुन ली है.

'कृष 4' को इस बार यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है. आदित्य चोपड़ा इस फिल्म को अलग लेवल पर ले जाना चाहते हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य चोपड़ा ने प्रियंका चोपड़ा को इस फिल्म के लिए अप्रोच कर दिया है. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें सोर्स ने बताया,

''ऋतिक और प्रियंका एक सक्सेसफुल ऑन-स्क्रीन पेयर रहे हैं. उनके बीच बढ़िया वर्क रिलेशनशिप भी है. इसलिए मेकर्स को ये तय करने में कोई परेशानी नहीं हुई कि 'कृष 4' में प्रियंका को कास्ट किया जाए. प्रियंका चोपड़ा भी फिल्म के लिए ऋतिक रोशन का विजन सुनकर बहुत खुश हैं. ऋतिक, जिस तरह से इस फ्रेंचाइज़ को आगे ले जाना चाहते हैं उसे सुनकर प्रियंका काफी उत्साहित हैं.''

'कृष 4' का प्री-प्रोडक्शन तेज़ी से चल रहा है. YRF की टीम फिल्म के लिए VFX पर काम कर रही है. 'कृष 4' के प्री-विज़ुलाइज़ेशन पर काम हो रहा है. उधर, ऋतिक रोशन भी राइटर्स के साथ मिलकर स्क्रिप्ट को मांजने में लगे हुए हैं. प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा भी स्क्रिप्ट में अपना पुट दे रहे हैं. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि फिल्म में ऋतिक रोशन ट्रिपल रोल में दिखेंगे. रोहित, कृष और मेन विलन भी वो खुद ही बनेंगे.

ऋतिक रोशन के लिए ये एक चैलेंजिंग प्रोजेक्ट भी होगा. क्योंकि 'कृष' फ्रेंचाइज़ इंडियन सिनेमा की कुछ फेमस फ्रेंचाइज़ में से एक है. इसे इंडिया की पहली सुपरहीरो वाली फिल्म भी कहते हैं. इसलिए इसके चौथे पार्ट में बतौर एक्टर और डायरेक्टर ऋतिक को इसकी लेगेसी मेंटेन करके रखना पड़ेगा. फिर यशराज फिल्म्स वाले आदित्य चोपड़ा का भी फिल्म को लेकर कुछ विजन होगा. दोनों एक साथ इस फिल्म को कैसे ट्रीट करते हैं, ये तो वक्त ही बताएगा.

ख़ैर, 'कृष 4' की शूटिंग 2026 के मिड से शुरू होगी. शूटिंग शुरू होने के बाद भी इसके पोस्ट-प्रोडक्शन पर अच्छा खासा समय दिया जाएगा. तब जाकर फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज़ की जाएगी. फिल्म में जादू की वापसी भी हो सकती है. जिसे कोई मिल गया में देखा गया था. मेकर्स पूरी कोशिश करेंगे कि फिल्म से जनता को बढ़िया थिएट्रिकल एक्सपीरिएंस दिया जाए. बाकी, ऋतिक रोशन की बात करें तो उनकी अगली फिल्म 'वॉर 2' इस साल अगस्त में रिलीज़ हो सकती है. उधर, प्रियंका चोपड़ा, राजामौली और महेश बाबू की फिल्म SSMB29 में दिखाई देंगी.

वीडियो: ऋतिक रौशन की 'कृष 4' पर बड़ा अपडेट, भारी-भरकम बजट के कारण फंस रही है फिल्म

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement