The Lallantop
Advertisement

इस हॉलीवुड फिल्म से इंस्पायर्ड होगा SSMB29 में महेश बाबू का कैरेक्टर

SSMB29 में महेश बाबू का किरदार संजीवनी बूटी खोजता नज़र आएगा.

Advertisement
Mahesh Babu, Indiana Jones
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक महेश बाबू का किरदार पॉपुलर कैरेक्टर इंडियाना जोन्स से इंस्पायर्ड होगा.
pic
अंकिता जोशी
22 जुलाई 2025 (Published: 08:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

SSMB29 Mahesh Babu और Priyanka Chopra के किरदार क्या होंगे? War 2 के बज़ को अन्य फिल्मों के प्रोड्यूसर कैसे भुना रहे हैं? किस तरह Saiyaara ने Akshay Kumar और Ranbir Kapoor की फिल्मों को पछाड़ा? इन सवालों के जवाबों और Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

# SSMB29 में ये होगा महेश बाबू का रोल!

राजामौली की SSMB29 में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा के कैरेक्टर्स क्या होंगे, पता चल गया. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक महेश बाबू का किरदार पॉपुलर कैरेक्टर 'इंडियाना जोन्स' से इंस्पायर्ड होगा. फिल्म में महेश बाबू एक ऐसा सीक्रेट खोजते नज़र आएंगे, जो दुनिया बदल सकता है. वो सीक्रेट है संजीवनी बूटी. वहीं प्रियंका डॉ. अंजलि के किरदार में नज़र आएंगी, जो एक हिस्टोरियन है. फिल्म 25 मार्च, 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 'वॉर 2' के साथ रिलीज़ होंगे 5 फिल्मों के ट्रेलर

ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की 'वॉर 2' का अच्छा बज़़ बना हुआ है. कई प्रोड्यूसर इसे एनकैश करना चाहते हैं. इसीलिए फिल्म के साथ 4 फिल्मों के टीज़र और एक फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ होने जा रहा है. 'जॉली LLB 3', 'बाग़ी 4', '120 बहादुर', और 'थामा' का टीज़र 'वॉर 2' के साथ आएगा. वहीं 'परम सुंदरी' का ट्रेलर भी 'वॉर 2' के साथ लॉन्च किया जाएगा. 'वॉर 2' को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. ये 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 'सैयारा' ने अक्षय और सनी की फिल्मों को पछाड़ा  

बॉक्स ऑफिस पर 'सैयारा' ने धूम मचा रखी है. दो न्यूकमर्स की फिल्म ने अक्षय कुमार, सनी देओल और रणबीर कपूर जैसे सुपरस्टार्स की फिल्मों को पछाड़ दिया है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक रणबीर कपूर की डेब्यू फिल्म 'सांवरिया' का लाइफटाइम नेट कलेक्शन 22 करोड़ 31 लाख रुपये था. जबकि 'सैयारा' ने पहले ही दिन 21.5 करोड़ रुपये कमा लिए. सनी देओल की 'जाट' का लाइफटाइम कलेक्शन 88 करोड़ 26 लाख रुपये रहा. और अक्षय कुमार की 'केसरी 2' सात हफ्तों में 92.53 करोड़ रुपये पर आकर रुक गई. मगर 'सैयारा' महज़ चार दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई.

# 'अवतार 3' के विलन का फर्स्ट लुक आया

जेम्स कैमरन की 'अवतार: फायर एंड एश' के नए विलन का फर्स्ट लुक पोस्टर 22 जुलाई को रिलीज़ हुआ. ये विलन है 'वरांग' जो एश क्लैन से है. 'गेम ऑफ़ थ्रोन्स' फेम ऊना चैपलिन ने इस किरदार के लिए आवाज़ दी है. 25 जुलाई को 'दी फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' के साथ सिनेमाघरों में इसका ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा और फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज़ होगी.

# 'सन ऑफ़ सरदार 2' का दूसरा ट्रेलर आया

अजय देवगन की 'सन ऑफ़ सरदार 2' का पहला ट्रेलर 14 जुलाई को रिलीज़ हुआ था. सात दिन बाद 22 जुलाई को इसका दूसरा ट्रेलर लॉन्च किया गया. ट्रेलर में दिखाया गया है कि अजय के किरदार जस्सी की कहानी की शुरुआत शादी से होती है. नीरू बाजवा फिल्म में उनकी पत्नी बनी हैं. पहले ये फिल्म 25 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी. मगर अब ये  1 अगस्त को आएगी. इसे विजय कुमार अरोरा ने डायरेक्ट किया है.  

# TIFF में प्रीमियर होगी बॉबी देओल की 'बंदर'

अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बंदर' का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा. 22 जुलाई को बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर इसका पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- "वो कहानी जो कही नहीं जानी चाहिए थी. सच्ची घटनाओं से प्रेरित हमारी फिल्म का प्रीमियर TIFF 2025 में होगा." फिल्म में सान्या मल्होत्रा और जोजू जॉर्ज भी हैं. ये फेस्टिवल कैनेडा में 4 से 14 सितंबर तक चलेगा.

वीडियो: राजामौली की SSMB29 में महेश बाबू के रोल के बारे में सब पता चल गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement