The Lallantop
Advertisement

'हेरा-फेरी' से पहले इस कल्ट-कॉमेडी फिल्म का रीमेक बनाएंगे प्रियदर्शन!

प्रियदर्शन की फिल्म ‘भूल-भुलैया 2’ का सीक्वल भी कुछ दिनों पहले आया था.

Advertisement
Kareena Kapoor Khan
‘हलचल’ मूवी में अमरीश पुरी, परेश रावल, जैकी श्रॉफ, अरबाज़ खान, अक्षय खन्ना और करीना कपूर खान जैसे सितारे थे.
pic
मेघना
28 सितंबर 2022 (Updated: 28 सितंबर 2022, 07:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2004 में एक फिल्म आई थी. नाम था ‘हलचल’. मूवी में अमरीश पुरी, परेश रावल, जैकी श्रॉफ, अरबाज़ खान, अक्षय खन्ना और करीना कपूर खान जैसे सितारे थे. कहानी थी कुछ भाईयों की जिन्होंने खुद तो शादी की नहीं थी, ऊपर से अपने छोटे भाई की लव लाइफ में भी धनिया बोने पर तुले हुए थे. दो परिवारों के बीच सदियों से चली आ रही झगड़े की परंपरा की कहानी. अब माहौल सेट हो गया है तो खबर जानने से पहले उस फिल्म का एक फेमस सीन देख लीजिए. जो हाल-फिलहाल में रील्स पर भी खूब पॉपुलर रहा है.


प्रियदर्शन की इस क्लासिक फिल्म के डायलॉग्स भी खूब चर्चा में रहे. अब खबर ये है कि प्रियदर्शन इस कॉमेड्री-ड्रामा फिल्म का रीमेक बनाने की तैयारी कर रहे हैं. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में प्रियदर्शन ने इसपर बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो 'हलचल 2' का रीमेक बनाएंगे तो प्रियदर्शन ने कहा,

हां-हां, ये प्लान में हैं मगर फिलहाल कुछ कंफर्म नहीं है. हमने हाल ही में तय किया है कि हम इसे बनाएंगे. लेकिन इसके अलावा अभी कुछ और तय नहीं है. मैं अभी एक साउथ फिल्म बना रहा हूं.

वैसे रीमेक बनाने के मामले में  प्रियदर्शन का ट्रैक रिकॉर्ड अभी तक सही नहीं रहा है. उन्होंने साल 2003 में आई फिल्म ‘हंगामा’ का रीमेक बनाया था. नाम था ‘हंगामा 2’. ‘हंगामा’ में अक्षय खन्ना, आफताब शिवदासानी, रिमी सेन, परेश रावल जैसे कलाकार थे. वहीं साल 2021 में आई ‘हंगामा 2’ में शिल्पा शेट्टी, मिज़ान ज़ाफरी और परेश रावल थे. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी. ‘हंगामा’ मलयालम फिल्म Poochakkoru Mookkuthi की रीमेक थी. प्रियदर्शन की फिल्म ‘भूल-भुलैया 2’ का सीक्वल भी कुछ दिनों पहले आया. लेकिन उस पिक्चर को डायरेक्ट किया था अनीस बज़्मी ने. कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने बढ़िया कलेक्शन किया.

अक्षय कुमार के साथ काम करे हैं प्रियदर्शन

प्रियदर्शन जल्द ही अक्षय कुमार के साथ भी काम करने वाले हैं. अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि इस फिल्म की स्क्रिप्टिंग चल रही थी. मगर कोविड की वजह से सबकुछ टलता चला गया. मगर एक बार फिर से वो इस प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. अक्षय और प्रियदर्शन ने दोनों ‘हेरा-फेरी’, ‘भूल-भुलैया’, ‘भागम-भाग’, ‘दे दना दन’ और ‘गरम मसाला’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: कार्तिक आर्यन की भूल-भुलैया 2 ने द कश्मीर फाइल्स का कौन सा रिकॉर्ड तोड़ दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement