The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Prabhas starrer Salaar to affect 4 major Telugu films including Nani's Hi Nanna, Venkatesh Daggubati's Saindhav

'सालार' ने ऐन वक्त पर इन 4 बड़ी तेलुगु फिल्मों का गेम बिगाड़ दिया

22 दिसम्बर की डेट पर बहुत लोगों ने पहले से रुमाल धर रखा था. 'सालार' वालों ने आखिरी मोमेंट में ये तारीख चुनी. इससे शाहरुख की 'डंकी' के अलावा कुछ बड़ी तेलुगु फिल्मों का हिसाब भी बिगड़ने वाला है.

Advertisement
prabhas salaar new release date telugu movies
होम्बाले फिल्म्स ने पहले 22 दिसम्बर की डेट अपनी फिल्म 'युवा' के लिए बुक कर रखी थी.
pic
यमन
26 सितंबर 2023 (Published: 07:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Prabhas की फिल्म Salaar ने बहुत सारी फिल्मों का मामला उथल-पुथल कर दिया है. Shah Rukh Khan 22 दिसम्बर को Dunki के लिए लॉक कर के बैठे थे. अब बताया जा रहा है कि उस दिन ‘सालार’ आ रही है. Aquaman का सीक्वल भी उसी हफ्ते आ रहा है. लेकिन ‘सालार’ ने सिर्फ हिंदी और अंग्रेज़ी भाषी फिल्मों का बिज़नेस नहीं बिगाड़ा, इसने 4 बड़ी तेलुगु फिल्मों को भी झटका दिया है जो उसी हफ्ते आने वाली हैं. उन फिल्मों के बारे में पढिए: 

# हाय नाना: तेलुगु स्टार नानी की फिल्म. यहां उनके साथ लीड रोल में मृणाल ठाकुर भी हैं. ‘सीता रामम’ की कामयाबी के बाद मृणाल तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन गई हैं. ‘हाय नाना’ एक पिता और बेटी की कहानी बताएगी. टीजर से लग रहा है कि ये फील गुड फिल्म होने वाली है. ये 21 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म को तेलुगु के साथ हिंदी में भी रिलीज़ किया जाएगा.  

# सैंधव: फिल्म के टीज़र से ‘विक्रम’ वाली वाइब आ रही है. एक ढलती उम्र का आदमी है जिसे किसी वजह से फिर से मारधाड़ वाले रास्ते उतरना पड़ता है. वेंकटेश को फुल मास हीरो की तरह पेश किया गया है. एक्शन वाला वही फॉर्मूला है जो बीते कुछ समय से धड़ल्ले से चल रहा है. ‘सैंधव’ के मेकर्स ने अपने लिए 22 दिसम्बर की डेट बुक कर रखी थी. 

# हरोम हरा: सुधीर बाबू को लीड रोल में लेकर बनाई गई फिल्म भी 22 दिसम्बर को ही सिनेमाघरों में आएगी. जिस तरह की ये फिल्म है, उसे देखते हुए मेकर्स के पास सिर्फ सिनेमाघर वाला ऑप्शन ही है. अगर दिसम्बर से खिसकाकर जनवरी 2024 तक ले जाते हैं तो भी मेकर्स को कोई खास राहत नहीं मिलेगी. जनवरी में संक्रांति के मौके पर पहले से फिल्में तैयार हैं. संक्रांति रिलीज़ साउथ में वैसी ही होती हैं जैसे नॉर्थ में दिवाली या ईद रिलीज़ हो. हर बड़ी फिल्म उसी दिन आना चाहती है. 

# एक्स्ट्रा ऑर्डनरी मैन: ‘रहना है तेरे दिल में’ वाले हैरिस जयराज ने इस फिल्म के गानों के लिए म्यूज़िक दिया है. लीड रोल में नितिन और श्रीलीला हैं. नितिन ने ‘अंधाधुन’ के तेलुगु रीमेक Maestro में भी काम किया था. श्रीलीला महेश बाबू की आनेवाली फिल्म ‘गुंटूर कारम’ में नज़र आएंगी.

‘सालार’ ने सिर्फ अपने साथ आनेवाली फिल्मों का हिसाब नहीं बिगाड़ा. एक हफ्ते पहले आने वाली धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ और कटरीना-विजय सेतुपति स्टारर ‘मैरी क्रिसमस’ पर भी असर डाला है. इससे ज़्यादा नुकसान श्रीराम राघवन की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ को होगा. पहली बात तो वो शोर-शराबे वाली मास फिल्म नहीं ऊपर से इतनी रिलीज़ेज़ के बीच उसकी स्क्रीन काउंट भी कम हो जाएगी. बाकी दिसम्बर में बॉक्स ऑफिस पर क्या कोहराम मचता है, इसका जवाब तभी मिलेगा.               
 

वीडियो: प्रभाष के फैन्स को आदिपुरुष के बाद मायूस होने की ज़रूरत नहीं, सालार से उनकी सारी शिकायत दूर होगी

Advertisement