The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Phone Bhoot's makers launched a miss call campaign for Katrina Kaif's film promotion

'फोन भूत' को प्रमोट करने का मेकर्स ने झन्नाटेदार तरीका निकाला है

फिल्म को प्रमोट करने का ये क्रिएटिव तरीका है. जिसे फिल्म के कंटेंट के हिसाब से प्लान किया गया है.

Advertisement
Phone Bhoot
'फोन भूत' के पोस्टर में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर.
pic
मेघना
28 अक्तूबर 2022 (Updated: 28 अक्तूबर 2022, 05:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कैटरीना कैफ की नई फिल्म आ रही है- ‘फोन भूत’. कैटरीना के अलावा फिल्म में ईशान खट्टर, सिद्धांत चतुर्वेदी और जैकी श्रॉफ भी दिखाई देंगे. फिल्म 04 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज़ हो  रही है. अमूमन फिल्म की रिलीज़ से पहले मेकर्स और एक्टर्स तमात तरह के प्रमोशन्स करते हैं. बहुत से इवेंट ऑर्गनाइज़ करवाए जाते हैं. जहां फिल्म को अलग-अलग तरीके से प्रमोट किया जाता है. स्टार्स रिएलिटी शोज़ में जाकर भी अपनी फिल्मों का प्रचार-प्रसार करते हैं, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक फिल्म को पहुंचाया जा सके. लेकिन ‘फोन भूत’ के मेकर्स ने प्रमोशन का एक अलग तरीका निकाला है. जिसे ‘मिस कॉल कैंपेन’ कहा जा रहा है.

दरअसल मेकर्स ने एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है. जो इस कैंपेन से जुड़ा हुआ है. इस मिस कॉल कैंपेन में एक नंबर दिया गया है. अपील की गई है कि जो भी लोग भूत-प्रेत से परेशान हैं वो इस नंबर पर मिस कॉल दें. मेकर्स ने मिस कॉल करने वालों को स्पेशल ऑफर्स देने का भी वादा किया है. अब ये ऑफर्स क्या होंगे इसका फिलहाल पता नहीं चला. लेकिन जब आप इस नंबर पर कॉल करेंगे तो आपके पास एक ऑटो-जनरेटेड मैसेज आ जाएगा. जिस पर ‘फोन भूत’ फिल्म की डीटेल्स होंगी.

सोशल मीडिया पर ये कैंपेन काफी वायरल हो रहा है. ये बहुत कायदे का प्रमोशन है. जिससे लोगों को इंगेज करने की कोशिश की गई है. फिल्म को प्रमोट करने का ये क्रिएटिव तरीका है. जिसे फिल्म के कंटेंट के हिसाब से प्लान किया गया है.

किस बारे में है Phone Bhoot?

‘फोन भूत’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर खुद को घोस्टबस्टर यानी भूत भगाने वाला बताते हैं. कैटरीना कैफ फिल्म में भूत बनी हैं. जो एक भूत भगाने वाले बिज़नेस का प्लान लेकर दोनों के पास जाती हैं. तीनों मिलकर भूत भगाते हैं और पैसे कमाते हैं. भटकती हुई आत्माओं को मोक्ष दिलाते हैं. फिल्म में जैकी श्रॉफ भी हैं. जो विलेन का रोल निभा रहे हैं. ट्रेलर देखकर तो ऐसा ही लगता है कि वो इन तीनों को सबक सिखाना चाहते हैं और इसलिए इनके प्लान का भांडाफोड़ करेंगे.

कहानी जानने के बाद ये समझना मुश्किल नहीं है कि मेकर्स ने प्रमोशन का ये तरीका क्यों अपनाया. बहुत से लोग दिए गए नंबर्स पर कॉल करेंगे. एक्सेल कंपनी की तरफ से मिलने वाले मैसेज के बारे बात करेंगे. अब जितनी ज़्यादा बात होगी उतने लोग इस फिल्म के बारे में जानेंगे. इसे कहते हैं तगड़ा प्रमोशन.

वैसा ऐसे पहली बार नहीं हुआ है जब मेकर्स अपनी फिल्म को अलग तरह से प्रमोट कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले सनी देओल और दुलकर सलमान की फिल्म ‘चुप’ रिलीज़ हुई थी. जिसके प्रमोशन के लिए मेकर्स ने ‘फ्री-व्यू’ की स्ट्रैटजी अपनायी थी. फिल्म की रिलीज़ से पहले देश के कुछ चुनिंदा शहरों में मूवी मुफ्त में दिखाई गई थी. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: ऋषभ शेट्टी की कांतारा ने कार्तिकेय-2 हिंदी और पीएस-1 को इस एक मामले में पछाड़ दिया!

Advertisement